advertisement
देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के परिवार को जो धमकी भरा खत मिला है. क्विंट हिंदी के पास उस खत की एक कॉपी है. इसमें मुकेश अंबानी, नीता अंबानी समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है और इस जिलेटिन भरी गाड़ी को चेतावनी बताया गया है. लेटर में लिखा है-
बता दें कि दक्षिण मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार से ये लेटर मिला था. सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी की निगरानी से पता चला है कि कारण ठाणे से मुंबई की तरफ आई थी. एक नजर में समझिए पूरा घटनाक्रम.
ऐसा शक जताया जा रहा है कि गाड़ी से बरामद हुईं जिलेटिन स्टिक्स नागपुर से आई हैं, क्योंकि उन पर नागपुर की एक कंपनी का स्टिकर मिला है. हालांकि ये पुलिस को गुमराह करने की कोशिश तो नहीं, इसकी जांच भी हो रही है.
पुलिस ने बताया है कि गाड़ी के नंबर प्लेट पर जो रजिस्ट्रेशन नंबर है वह अंबानी की सुरक्षा में लगी एक एसयूवी के जैसा ही है. इसके अलावा जिस कार से जिलेटिन स्टिक्स मिली हैं, उसे मुंबई के विकरोली इलाके से चुराया गया था. इसके चेसिस नंबर को थोड़ा नुकसान पहुंचाया गया था, लेकिन पुलिस इसके असली मालिक की पहचान करने में सफल रही.
पुलिस ने कहा है कि कार से मिली जिलेटिन स्टिक्स कमर्शियल ग्रेड की हैं, जिनको आम तौर पर कंस्ट्रक्शन से संबंधित खुदाई के काम में इस्तेमाल किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)