advertisement
उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक मंदिर में बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में लोगों को फूड पैकेट के अंदर रखकर शराब की बोतलें बांटी गईं. सोमवार को आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में नरेश अग्रवाल भी मौजूद थे. नितिन अग्रवाल एसपी के विधायक हैं, लेकिन खुद को बीजेपी समर्थित बताते हैं.
नितिन अग्रवाल एसपी के विधायक हैं, लेकिन खुद को बीजेपी समर्थित विधायक बताते हैं. वो कई दफा बीजेपी को खुले तौर पर समर्थन देते नजर आए हैं. जब आधिकारिक बयान के लिए क्विंट ने समाजवादी पार्टी से बात की, तो पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा
नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन ने श्रावण देवी मंदिर में पासी समुदाय के लिए एक सम्मेलन आयोजित किया था. कार्यक्रम की एक वीडियो में नितिन कहते दिख रहे हैं- ''सभी प्रधान उस जगह पहुंचें, जहां खाना बंट रहा है. प्रधान अपने लोगों को देने के लिए खाने के पैकेट ले लें.''
पैकेट लेने वाले एक शख्स ने बताया, ''यहां के कार्यक्रम से मिले फूड पैकेट में मुझे शराब की बोतल मिली. इस कार्यक्रम को नितिन अग्रवाल ने आयोजित किया था.''
शराब वाले पैकेट नाबालिग लड़कों को भी बांटे गए. इनमें से एक लड़के ने बताया, ''मैं अपने पिता के साथ इस कार्यक्रम में आया था. मुझे यह (पैकेट) नितिन अग्रवाल ने दिया.''
इस घटना के बाद हरदोई से बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने शराब बांटने के लिए अग्रवाल की निंदा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह पार्टी नेताओं के साथ इस मुद्दे को उठाएंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''मैं शीर्ष नेतृत्व को इस बारे में सूचित करूंगा. मैं एक लेटर भी लिखूंगा कि प्रशासन ने इस चीज को कैसे होने दिया. आबकारी विभाग ने इतने बड़े स्तर पर शराब के वितरण को संज्ञान में क्यों नहीं लिया.''
बता दें कि पूर्व समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल अपने बेटे नितिन और समर्थकों के साथ मार्च 2018 में बीजेपी में शामिल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)