Home News India Passport बनवाने के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट जरूरी, देखें लिस्ट
Passport बनवाने के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट जरूरी, देखें लिस्ट
हम आपको बता रहे हैं कि नया पासपोर्ट बनवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Required Documents For New Passport: नया पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी बातें.
(फोटो- I STOCK)
✕
advertisement
जिस तरह कार चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है. ठीक उसी तरह किसी अन्य देश (नेपाल जैसे अपवाद को छोड़कर) की यात्रा करने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी होता है. एयरपोर्ट पर Passport की चेकिंग के बाद ही यात्रा करने की इजाजत मिलती है. अगर आपने अभी तक अपना पासपोर्ट नहीं बनवाया है, तो हम आपको बता रहे हैं कि नया पासपोर्ट बनवाने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल होता है.
Indian Passport: फ्रेश पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी कागजात
बैंक पासबुक (चाहे वह प्राइवेट सेक्टर का बैंक हो या फिर रीजनल, रूरल बैंक हो)
वोटर आईडी
आधार कार्ड
बिजली बिल
रेंट एग्रीमेंट
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल
गैस कनेक्शन का प्रूफ
फैमिली पर्सन की पासपोस्ट कॉपी
जिस कंपनी में काम कर रहे हैं, वहां का लेटरहेड (जिसमें लिखा हो आप वहां के कर्मचारी हैं)
इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
बर्थ सर्टिफिकेट (नगर निगम द्वारा प्राप्त)
पॉलसी बॉन्ड
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नाबालिग के फ्रेश पासपोर्ट के लिए जरूरी कागजात
माता-पिता की साइन की गई पासपोर्ट की कॉपी
माता-पिता के नाम का करंट एड्रेस प्रूफ
बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
बर्थ सर्टिफिकेट
पॉलसी बॉन्ड (जिसमें पॉलिसी लेने वाले की जन्मतिथि भी लिखी हो)