Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विधानसभा चुनाव 2018ः जानिए- पांच राज्यों का पूरा चुनावी शेड्यूल

विधानसभा चुनाव 2018ः जानिए- पांच राज्यों का पूरा चुनावी शेड्यूल

2018 के विधानसभा मुकाबले 2019 के लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर देखे जाएंगे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
2018 के विधानसभा मुकाबले 2019 के लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर देखे जाएंगे
i
2018 के विधानसभा मुकाबले 2019 के लोकसभा चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर देखे जाएंगे
(फोटोः Quint Hindi/Erum Gour)

advertisement

साल खत्म होने में अब कुछ ही वक्त बाकी है. लेकिन बाकी बचे साल 2018 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. इनमें से छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान भी हो चुका है. आने वाले दिनों में बाकी बचे राज्यों में भी वोटिंग हो जाएगी.

साल 2018 का सामान्य या छुट्टियों वाला कैलेंडर तो आपको अपने मोबाइल फोन में मिल जाएगा, लेकिन जरा इस चुनावी कैलेंडर पर भी नजर डालिए.

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: यहां देखिए पूरा शेड्यूल

  • नामांकन भरने की आखिरी तारीखः सोमवार, 12 नवंबर, 2018
  • नामांकन जांच की आखिरी तारीखः मंगलवार, 20 नवंबर, 2018
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः गुरुवार, 22 नंवबर, 2018
  • वोटिंग की तारीखः शुक्रवार, 7 दिसंबर, 2018
  • काउंटिंग की तारीखः मंगलवार, 11 दिसंबर, 2018

दिसंबर 2017 में राजस्थान के निकाय उपचुनावों में ज्यादातर सीटें जीतकर कांग्रेस ने बीजेपी के माथे पर बल ला दिए हैं. हालंकि कांग्रेस के लिए संघर्ष ये होगा कि वो पिछले चार साल से सूबे में पार्टी की जड़ें जमा रहे सचिन पायलट को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए या अनुभवी अशोक गहलोत को. वैसे भी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रहे गहलोत गुजरात में अच्छे प्रदर्शन का इनाम चाहेंगे.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018ः यहां देखिए पूरा शेड्यूल

  • नामांकन भरने की आखिरी तारीखः शुक्रवार, 9 नवंबर, 2018
  • नामांकन जांचने की आखिरी तारीखः सोमवार, 12 नवंबर, 2018
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः बुधवार, 14 नवंबर, 2018
  • वोटिंग की तारीख: बुधवार, 28 नवंबर, 2018
  • काउंटिंग की तारीखः मंगलवार, 12 दिसंबर, 2018

2013 के विधानसभा चुनाव में तीन-चौथाई के करीब सीटें हासिल करने वाली बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी जीत का सिलसिला जारी रखा और 29 में से 27 सीटें जीतीं. लेकिन दिलचस्प बात ये कि करारी हार के बावजूद कांग्रेस का वोट शेयर सिर्फ 2 फीसदी घटा. बीजेपी ने सेंध निर्दलियों के वोट बैंक में लगाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: यहां देखिए पूरा शेड्यूल

  • दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 18 सीटों पर वोटिंग, दूसरे चरण में 72 सीटों पर वोटिंग
  • नामांकन भरने की आखिरी तारीखः मंगलवार, 23 अक्तूबर, 2018 - शुक्रवार, 2 नवंबर, 2018
  • नामांकन जांचने की तारीखः बुधवार, 24 अक्तूबर, 2018 – शनिवार, 3 नवंबर 2018
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख: शुक्रवार, 26 अक्तूबर, 2018 – सोमवार, 5 नवंबर, 2018
  • वोटिंग की तारीखः सोमवार, 12 नवंबर, 2018 – मंगलवार, 20 नवंबर, 2018
  • काउंटिंग की तारीखः मंगलवार, 11 दिसंबर, 2018

2014 में लोकसभा की 11 में से 10 सीट जीतने वाली बीजेपी के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा की राह आसान नहीं है. कांग्रेस पार्टी साल 2016 में ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी और उनके बेटे से जुड़े विवादों से पीछा छुड़ा चुकी है. पार्टी की लोकल लीडरशिप ने जोगी की खाली जगह भरने के लिए खासा काम भी किया है. और, मौजूदा मुख्यमंत्री रमन सिंह के कंधों पर 15 साल की एंटी इन्कंबेंसी है ही.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018ः यहां देखिए पूरा शेड्यूल

  • नामांकन भरने की आखिरी तारीखः सोमवार, 19 नवंबर, 2018
  • नामांकन जांचने की तारीखः मंगलवार, 20 नवंबर, 2018
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः गुरुवार, 22 नवंबर, 2018
  • वोटिंग की तारीखः शुक्रवार, 7 दिसंबर, 2018
  • काउंटिंग की तारीखः मंगलवार, 11 दिसंबर, 2018

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018ः यहां देखिए पूरा शेड्यूल

  • नामांकन भरने की आखिरी तारीखः शुक्रवार, 9 नवंबर, 2018
  • नामांकन जांचने की तारीखः सोमवार, 12 नवंबर, 2018
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः बुधवार, 14 नवंबर, 2018
  • वोटिंग की तारीखः बुधवार, 28 नवंबर, 2018
  • काउंटिंग की तारीखः मंगलवार, 11 दिसंबर, 2018

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jan 2018,01:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT