advertisement
लॉकडाउन के बीच सरकार ने 25 मई से हवाई सेवाओं को शुरू करने का फैसला लिया है. इस बीच एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. एयर इंडिया ने बताया कि, अगले 3 महीने (25 मई से 25 अगस्त तक) के लिए एयर इंडिया हफ्ते में 8,428 उड़ानें संचालित करेगी.
फिलहाल एक तिहाई घरेलू उड़ानों के साथ फ्लाइट्स का संचालन शुरू होगा. लेकिन कल केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया था कि अगले तीन महीनों के लिए फ्लाइट का किराया भी तय कर दिया गया है. एयरलाइन कंपनी इससे ऊपर किराया वसूल नहीं कर सकती है. किराया फ्लाइट के समय के हिसाब से तय किया गया है और इसे 7 अलग सेक्शन में बांटा गया है.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद डीजीसीए ने भी इसके लिए सर्कुलर जारी किया. जिसमें बताया गया कि किराया कैसे वसूला जाएगा और कितनी दूरी तक न्यूनतम और अधिकतम किराया क्या होगा?
किराया तय करने के लिए शहरों की दूरी के हिसाब से उन्हें अलग-अलग 7 सेक्शन में बांटा गया है. A से लेकर G क्लास तक के सेक्शन बनाए गए हैं.
फ्लाइट्स के सभी रूट्स को शहरों की दूरी के मुताबिक सेक्शन में बांटा गया है. मतलब जिन शहरों के बीच की दूरी 40 मिनट से कम होगी वो पहले सेक्शन में आएंगे. दूसरे सेक्शन में 40 मिनट से ज्यादा और 60 मिनट तक, तीसरे में 60 से 90 मिनट, चौथे में 90 मिनट से 120 मिनट, पांचवे सेक्शन में 2 से ढ़ाई घंटे, छठे सेक्शन में ढ़ाई घंटे से लेकर तीन घंटे और सातवें सेक्शन में तीन घंटे से लेकर साढ़े तीन घंटे का वक्त लेने वाली फ्लाइट को रखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)