Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली,बंगाल से केरल...इन राज्यों में बढ़ाया गया कोरोना लॉकडाउन

दिल्ली,बंगाल से केरल...इन राज्यों में बढ़ाया गया कोरोना लॉकडाउन

दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पाबंदियां बढ़ाई गईं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Covid: कई राज्यों में केस घटे, लेकिन लॉकडाउन बढ़ाया गया (सांकेतिक तस्वीर)
i
Covid: कई राज्यों में केस घटे, लेकिन लॉकडाउन बढ़ाया गया (सांकेतिक तस्वीर)
(फोटोः PTI)

advertisement

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. हालांकि अभी भी हालात में सुधार की जरूरत है इसलिए कई राज्यों ने लॉकडाउन, आंशिक लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसे सख्त प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कई राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी आई है और पॉजिटिविटी रेट भी गिरा है.

इन राज्यों में बढ़ाई गई पाबंदियां

ओडिशा- राज्य सरकार ने 19 मई से 1 जून सुबह 5 तक पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की है. राज्य में वीकेंड लॉकडाउन भी है जो शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.

दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में अब 24 मई, सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियां जारी रहेंगी.

हरियाणा- राज्य में कोरोना से जुड़े हालातों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी दी.

पंजाब- मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोविड-19 महामारी से संबंधित सभी मौजूदा पाबंदियों को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. राज्य सरकार ने कोरोना से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.

उत्तर प्रदेश- यूपी में अब 24 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. 15 मई को योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया. लॉकडाउन में सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी जाएगी.

लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों और रेहड़ी पटरी वालों के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान हुआ है. सरकार ने कहा कि उन्हें 1 हजार रुपये भत्ते के तौर पर दिया जाएगा और गरीब परिवारों को 3 महीने का मुफ्त राशन मिलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. राज्य में 16 मई सुबह 4 बजे से 30 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इस दौरानन जरूरी सेवाओं को ही अनुमति मिलेगी. इस अवधि में स्कूल-कॉलेज, परिवहन सेवाएं और बाजार सब बंद रहेंगे.

महाराष्ट्र- कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां 1 जून तक लागू रहेंगी. राज्य सरकार ने 13 मई को इसकी घोषणा की.

छत्तीसगढ़- राज्य में अब लाकडाउन की अवधि को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में प्रदेश सरकार ने जिला कलेक्टर, कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किए हैं. हालांकि सरकार ने कुछ छूट के साथ लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.

मध्य प्रदेश- राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार घटी है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन हटाने से इनकार किया है. वहीं राजधानी भोपाल में लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियों को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

बिहार- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इससे पहले प्रदेश में 5 मई से लागू हुआ लॉकडाउन 15 मई को खत्म होने वाला था लेकिन अब इसे 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है.

झारखंड- राज्य में कोविड-19 महामारी के चलते मौजूदा प्रतिबंधों को 27 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को चौथी बार बढ़ाया गया है.

केरल- राज्य में अब लॉकडाउन 23 मई तक जारी रहेगा. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. इससे पहले केरल में 16 मई को लॉकडाउन खत्म होने वाला था.

देश में कोरोना के केस घटे हैं लेकिन यह संख्या अभी भी 3 लाख के पार है. वहीं मौत के आंकड़ों में भी ज्यादा सुधार नहीं हुआ है इसलिए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एहतियात के तौर पर लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.

बता दें कि भारत में 16 मई को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,11,170 नए मामले सामने आए है. जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 महामारी से 4077 लोगों की मौत हो गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 May 2021,04:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT