Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एयर ट्रैवल महंगा होगा? एयरलाइंस को कितना नुकसान?- एक्सपर्ट की राय

एयर ट्रैवल महंगा होगा? एयरलाइंस को कितना नुकसान?- एक्सपर्ट की राय

लॉकडाउन खत्म होने के बाद हवाई यात्राओं का क्या गया? क्या सोशल डिस्टेंसिंग को फ्लाइट में जरूरी बना दिया जाएगा?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
‘लॉकडाउन खत्म होने के बाद और महंगा होगा एयर ट्रैवल’
i
‘लॉकडाउन खत्म होने के बाद और महंगा होगा एयर ट्रैवल’
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

लॉकडाउन खत्म होने के बाद हवाई यात्राओं का क्या होगा? क्या सोशल डिस्टेंसिंग को फ्लाइट में जरूरी बना दिया जाएगा? क्या एयर ट्रैवल महंगा हो जाएगा? क्या अगले कुछ महीने एविएशन इंडस्ट्री के लिए कठिन होंगे? ऐसे ही कई सवालों के जवाब जानने के लिए द क्विंट ने एयर इंडिया के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जितेंद्र भार्गव से खास बातचीत की.

एयरलाइंस कब से फिर काम करने लगेंगी?

पहले सवाल के जवाब में भार्गव कहते हैं कि पूरी तरह से लॉकडाउन हाल-फिलहाल में नहीं खत्म होने वाला है. लेकिन जो प्राइवेट एयरलाइंस दोबारा काम शुरू करने को लेकर अति उत्साहित हैं, उन्हें ये सोचना चाहिए कि क्या यात्री उन्हें मिलेंगे? भार्गव का मानना है कि कुछ कंपनियों को ऐसा लग रहा है कि फ्लाइट्स की डिमांड हैं, लेकिन ये डिमांड सिर्फ उन लोगों के लिए है जो अपने शहर से दूर फंसे हुए हैं, ये एक अस्थायी डिमांड है.

ऐसे में अभी एयरलाइंस को सुचारू रूप से काम करने की संभावना अभी मैं नहीं देखता हूं. कंपनियां काफी पैसा पहले ही गंवा चुकी हैं आगे और गवाएंगी.
जितेंद्र भार्गव

क्या उड़ानों में सोशल डिस्टेंसिंग को जरूरी बना दिया जाएगा?

इस सवाल के जवाब में भार्गव कहते हैं कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को बताया है कि उड़ानें दोबारा शुरू होने पर किन चीजों की जरूरत होगी. उदाहरण के लिए -

  • यात्रियों के बीच की दो सीट सोशल डिस्टेंसिंग के लिए खाली छोड़ दी जाए.
  • हर उड़ान में अंतिम की तीन पंक्तियों को खाली छोड़ दिया जाए. अगर कोई संक्रमित शख्स दिखता है तो ऐसी स्थिति में इन पंक्तियों को आइसोलेशन वॉर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके.
  • क्रू और पैसेंजर्स के बीच कम से कम कॉन्टैक्ट हो इसके लिए फूड और ड्रिंक की अनुमति नहीं दी जाए.

भार्गव ने बताया कि, इन उपायों को देखते हुए एयरलाइन कंपनियां पहले ही कह चुकी हैं कि अगर बीच की सीट को खाली छोड़ देते हैं तो भारी इनकम का नुकसान होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या एयर ट्रैवल महंगा हो जाएगा?

इस सवाल के जवाब को भार्गव इंडिगो के उदाहरण से समझाते हैं. डोमेस्टिक फ्लाइट का सबसे बड़ी प्लेयर और सबसे ज्यादा मुनाफे वाली इंडिगो एयरलाइंस को अब 35-40% सीटें खाली छोड़नी पड़ेंगी, उन्हें बाकी सीटों के जरिए फायदे में बने रहने के लिए किराए में इजाफा करना होगा. तो साफ है कि सस्ते हवाई यात्रा वाले दिन अब चले गए. सेंटर फॉर एशिया पैसिफिक एविएशन (CAPA) का अनुमान है कि भारतीय एयरलाइन कंपनियों के 250 विमानों को अब रोकना पड़ेगा. भार्गव कहते हैं उनका अनुमान इससे ज्यादा का है. दरअसल, भारत में सभी एयरलाइनों को मुला दें तो 650 विमान हैं, लेकिन अब हमें 300 विमानों की भी आवश्यकता नहीं है.

भविष्य में एयर ट्रैवल क्यों कम होगा?

इस सवाल पर भार्गव कहते हैं कि लॉकडाउन जब पूरी तरह खत्म होगा उस समय तक वर्क फ्रॉम होम और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की चीजें नॉर्मल हो सकती हैं. कॉरपोरेट, मीटिंग के लिए एयर ट्रैवल को कम कर सकते हैं, जो उनके लिए सस्ता ही साधन होगा.

एयरलाइंस को किस तरह के नुकसान का सामना करना पड़ेगा?

भार्गव कहते हैं कि एयरलाइंस के नुकसान को तीन पहलुओं में देखा जा सकता है. पहला, कंपनियां एयरक्राफ्ट चलाए चलाएंगी या नहीं, आपको लीज रेंट चुकाना हो, कर्मचारियों को पेमेंट देना होगा.

दूसरा पहलू यह है कि एयरलाइंस लीज एक्सपायर होने वाले विमान को वापस करने की जल्दबाजी करेगी. तीसरा पहलू यह है कि ज्यादातर भारतीय एयरलाइंस बड़ी संख्या में विमानों का ऑर्डर दे चुके हैं. निर्माता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वे डिलीवरी लें. कब तक इसे टाला जा सकता है?

फिर वो एयरलाइंस हैं, जो इंटरनेशनल उड़ाने संचालित करती हैं. अब देश अपने देशों में दूसरे देश के लोगों को आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. ऐसे में कुल मिलाकर सभी एयरलाइन कंपनियों को भारी नुकसान होने जा रहा है.

क्या सरकार एविएशन इंडस्ट्री की मदद कर सकती है?

भार्गव कहते हैं कि दुनिया के कई देश बेलआउट पैकेज लेकर आए हैं. लेकिन भारत सरकार की वित्तीय स्थिति को देखते अभी मदद के लिए नहीं कह सकते. कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन पूरी तरह से बैलआउट होने की बात नहीं सोच सकते.

क्या एयर इंडिया की बिक्री अब असंभव है?

भार्गव के मुताबिक, इंडियन एयरलाइंस के विनिवेश को ठंडे बस्ते में डाला जा सकता है. जो एयरलाइंस इसके अधिग्रहण की स्थिति में हैं, वो अब खुद बेहद बुरी स्थिति में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 May 2020,05:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT