Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP-छत्तीसगढ़ में BSP की राह जुदा,पर 2019 में गठबंधन का रास्ता खुला

MP-छत्तीसगढ़ में BSP की राह जुदा,पर 2019 में गठबंधन का रास्ता खुला

क्या छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीएसपी के नए ऐलान के बाद UPऔर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का रास्ता बंद हो गया है?

अभय कुमार सिंह
भारत
Updated:
MP-छत्तीसगढ़ में कड़े तेवर के बावजूद भी BSP ने 2019 चुनाव में गठबंधन का रास्ता बंद नहीं किया
i
MP-छत्तीसगढ़ में कड़े तेवर के बावजूद भी BSP ने 2019 चुनाव में गठबंधन का रास्ता बंद नहीं किया
. (फोटो: IANS)

advertisement

क्या हाल के दिनों में 'विपक्षी एकता' की कुछ खबरों के बीच यूपी और दूसरे राज्यों में महागठबंधन की गाड़ी पटरी से उतर गई है? यूपी में ये सवाल कुछ ज्यादा ही जोर पकड़ रहा है. दरअसल, 20 सितंबर को मायावती ने अचानक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए चौंकाने वाले ऐलान कर डाले.

कांग्रेस से गठबंधन के जो तमाम कयास लगाए जा रहे थे, उस पर ताला लगाकर बीएसपी ने छत्तीसगढ़ में अजित जोगी की पार्टी से गठबंधन कर लिया. साथ ही पार्टी ने मध्य प्रदेश में 22 उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया. अब इस बात की पड़ताल की जा रही है कि आखिर झटका किसने, किसको दिया?

बीएसपी के वरिष्ठ नेता सुधींद्र भदौरिया क्विंट हिंदी से कहते हैं कि ये झटके वाली बात ही नहीं है. ये 'सम्मानजनक सीटों' का मामला है, जैसा मायावती कहती आई हैं. भदौरिया कहते हैं कि हर बार पार्टी ही 'त्याग' नहीं कर सकती, जो लोग गठबंधन की इच्छा रखते हैं, उन्हें भी ये बात समझ में आनी चाहिए.

यूपी उपचुनाव का जिक्र करते हुए बीएसपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उपचुनावों में विपक्षी गठबंधन को जीत मिली थी, उनकी पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किए थे, साथ ही बीएसपी ने गठबंधन को भी समर्थन दिया था.

हर बार सिर्फ बीएसपी से ही कैसे ‘बलिदान’ की अपेक्षा की जा सकती है. गठबंधन की इच्छा रखने वाली सभी पार्टियों का दिल बड़ा होना चाहिए. मायावती जी ने साफ कहा है कि हम उसी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं, जो हमें सम्मानजनक सीटें दे.
सुधींद्र भदौरिया, वरिष्ठ नेता, बीएसपी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या कांग्रेस के रवैये से नाराज है बीएसपी?

छत्तीसगढ़ में गठबंधन के ऐलान से ठीक पहले मायावती कांग्रेस पर पर बिफर चुकी हैं(फोटोः Altered By Quint)

छत्तीसगढ़ में गठबंधन के ऐलान से ठीक पहले मायावती कांग्रेस पर पर बिफर चुकी हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर न सिर्फ उन्होंने सत्ताधारी बीजेपी को लताड़ा, बल्‍कि कांग्रेस को भी इसका 'गुनाहगार' बता डाला. मायावती ने बीजेपी-कांग्रेस को एक ही थाली का चट्टा-बट्टा करार दे दिया. इससे ये तो साफ है कि अंदरखाने कांग्रेस और बीएसपी के बीच खाई पटती नहीं, बल्‍कि गहराती दिख रही है.

सुधींद्र भदौरिया इस नाराजगी के बारे में तो कुछ नहीं कहते, लेकिन उदाहरण जरूर गिनाते हैं. उनका कहना है:

गुजरात में कांग्रेस और बीएसपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा, नतीजा सबके सामने है. वहां फिर से बीजेपी की जीत हुई. कर्नाटक में बीएसपी ने जेडीएस से गठबंधन किया, इसका फायदा दोनों को ही मिला.
सुधींद्र भदौरिया, वरिष्ठ नेता, बीएसपी

सुधींद्र भदौरिया ने कहा, ''इस बार भी सम्मानजनक सीटों की बात तो थी ही, लेकिन मुझे नहीं लगता कि दूसरी तरफ से भी उतनी कोशिश की गई.''

कर्नाटक में इस साल हुए चुनाव में बीएसपी ने 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था और एक सीट पर जीत हासिल की थी.

क्या इस नाराजगी का असर यूपी में भी दिखेगा?

मायावती और अखिलेश यादव साथ मिलकर लडे़ंगे 2019 में चुनाव ?(फोटो:क्विंट हिंदी)

बीएसपी के इस कदम के बाद सवाल ये भी है कि जिस महागठबंधन की बात अक्‍सर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव करते आ रहे हैं, और इसको लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं, वो बन भी पाएगा या नहीं? इस सवाल पर सुधींद्र भदौरिया कहते हैं कि फिलहाल पार्टी का जो भी फैसला है, वो आगामी विधानसभा चुनाव के लिए है.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हमेशा से मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच ही रहा है, इसलिए यूपी में किससे गठबंधन होगा या नहीं होगा, इस पर फैसला मायावती जी चुनाव आने पर, सही समय आने पर लेंगी.
सुधींद्र भदौरिया, वरिष्ठ नेता, बीएसपी

बीएसपी के आने से किसे होगा संभावित नुकसान?

(फोटो: PTI)

साल 2013 विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 6 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल हुआ था. 4 सीटों के साथ बीएसपी तीसरे नंबर की पार्टी रही. लेकिन इस बार माहौल अलग है. आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले 5 महीनों के दौरान पहले 2 अप्रैल को दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया, इसके बाद 6 सितंबर को सवर्ण जातियों ने SC-ST एक्ट के खिलाफ भारत बंद बुलाया.

दोनों ही 'बंद' का व्यापक असर मध्य प्रदेश में दिखा. 2 अप्रैल के दलित आंदोलन में राज्य में 6 लोगों की मौत हो गई थी. अब साफ है कि इन आंदोलनों का असर तो इन चुनाव में दिखना ही है. अगर दलित संगठन गोलबंद होते हैं, तो कांग्रेस के साथ ही साथ बीएसपी भी उनके लिए छोटा, मगर विकल्प तो होगी ही. कमोबेश यही हाल छत्तीसगढ़ में भी होने वाला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Sep 2018,06:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT