Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘बसंती’ के लिए मुंबई से मथुरा पहुंच धर्मेंद्र ने किया चुनाव प्रचार

‘बसंती’ के लिए मुंबई से मथुरा पहुंच धर्मेंद्र ने किया चुनाव प्रचार

धर्मेंद्र ने मथुरा में कहा- मेरे प्यार की खातिर हेमा मालिनी को दे दो वोट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
धर्मेंद्र ने किया हेमा मालिनी के लिए चुनाव प्रचार
i
धर्मेंद्र ने किया हेमा मालिनी के लिए चुनाव प्रचार
(फोटो: ट्विटर/हेमा मालिनी)

advertisement

लोकसभा चुनावों के लिए हेमा मालिनी इन दिनों बढ़-चढ़ के प्रचार कर रही हैं. कभी खेतों में फसल काट रही हैं तो कभी ट्रैक्टर चला रही हैं. उनके चुनाव प्रचार को सपोर्ट करने रविवार को उनके पति और एक्टर धर्मेंद्र भी मथुरा पहुंचे.

‘वीरू’ ने ‘बसंती’ के साथ उनकी चुनावी रैली में भाग लिया और अपनी पत्नी के लिए वोट मांगा. धर्मेंद्र ने कहा, ‘हेमा मालिनी को वोट करिए. आपके सपोर्ट के बिना, हम इस शहर के विकास में एक कदम नहीं बढ़ा पाएंगे.’
मथुरा पहुंचे धर्मेंद्र(फोटो: ट्विटर/हेमा मालिनी)

धर्मेंद्र ने किया पत्नी का बचाव

हाल ही में हेमा मालिनी को अपने चुनाव प्रचार के लिए काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था. खेतों में फसल काटने की फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक बना था. विपक्ष ने भी हेमा मालिनी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘ड्रीम गर्ल नहीं, ड्रामा गर्ल’ कहा था. इन आलोचनाओं पर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी का बचाव करते हुए कहा कि लोग बिना वजह बात का बतंगड़ बनाते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस तरह परवान चढ़ी थी ‘वीरू’ और ‘बसंती’ की मोहब्बत

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ही-मैन’ की लव स्टोरी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित लव स्टोरीज में से एक है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है और इन्हीं फिल्मों में साथ काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.

‘वीरू’ और ‘बसंती’ के नाम से मशहूर हैं हेमा मालिनी और धर्मेंद्र(फोटो: Pinterest)

दोनों के बीच नजदीकियां 1970 में आई फिल्म 'तुम हसीन मैं जवां' से शुरू हुई थी. इसके बाद ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’ और ‘नया जमाना’ फिल्मों में दोनों साथ नजर आए. 1975 में आई ‘शोले’ में दोनों पूरी तरह से एक-दूसरे के प्यार में डूब चुके थे और उनकी यही केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर भी दिखाई दी. ‘शोले’ में वीरू और बसंती के रूप में दोनों की जोड़ी ऐसी बनी कि आज भी उन्हें इसी नाम से जाना जाता है.

दोनों की शादी की कहानी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं

दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर भी हिट(फोटो: फेसबुक/शेमारू)

हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. जब धर्मेंद्र हेमा मालिनी के प्यार में पड़े, तब वो शादीशुदा थे. मालिनी के पिता को ये बात कतई मंजूर नहीं थी कि उनकी बेटी किसी शादीशुदा व्यक्ति के साथ शादी करे.

हेमा मालिनी भी अपने पिता के खिलाफ नहीं जाना चाहती थीं. हेमा ने अपने पिता की मौत के बाद धर्मेंद्र से शादी की थी.

1979 में की थी धर्मेंद्र और हेमा ने शादी(फोटो: फेसबुक)

उनकी पहली पत्नी प्रकाश ने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया था और हिंदू होने के कारण वो शादीशुदा रहते हुए दूसरी शादी नहीं कर सकते थे. कहा जाता है कि हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने धर्म बदला था, हालांकि वो इस बात से मना कर चुके हैं. बहरहाल 1979 में दोनों की शादी हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Apr 2019,06:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT