LPG सिलेंडर के दाम 43 रुपये बढ़े, आपके शहर में ये है रेट

LPG सिलेंडर के दाम के आदेश 1 अक्टूबर से लागू हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सिलेंडर के दाम </p></div>
i

सिलेंडर के दाम

(फाइल फोटो : रॉयटर्स )

advertisement

अक्टूबर के पहले दिन लोगों को महंगाई का बड़ी झटका लगा है. पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 43 रुपये बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई है. इससे पहले 1 सितंबर को कमर्शियल LPG सिलेंडर सिलेंडर की कीमत में 75 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. नया आदेश 1 अक्टूबर से लागू है.

जानिए अपने शहर में रसोई गैस के दाम?

मुंबई में 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर के दाम 884.5 रुपये है.
चेन्नई में LPG सिलेंडर 900.50 रुपये में मिलेगा.
लखनऊ में सिलेंडर के दाम 897.5 रुपये है.

डीजल की कीमतों में फिर उछाल

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन एक साथ तेजी आई और बेंचमार्क क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर पर बना रहा. देश के सबसे बड़े ईंधन रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमतें 30 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गईं, जबकि पेट्रोल की कीमतें 25 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 101.89 रुपये प्रति लीटर हो गईं.


डीजल की कीमतों में 24 सितंबर को 20 पैसे प्रति लीटर और फिर रविवार, सोमवार और मंगलवार को 25 पैसे प्रति लीटर और गुरुवार और शुक्रवार को 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर से स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन तेल कंपनियों ने इस सप्ताह अपने पंप की कीमतों में बढ़ोतरी की।डीजल की कीमतों में 24 सितंबर को 20 पैसे प्रति लीटर और फिर रविवार, सोमवार और मंगलवार को 25 पैसे प्रति लीटर और गुरुवार और शुक्रवार को 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Oct 2021,10:55 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT