Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनीः मोदी ने UP को 81 प्रोजेक्ट की दी सौगात

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनीः मोदी ने UP को 81 प्रोजेक्ट की दी सौगात

उद्योग घराने के कई दिग्गज हो रहे हैं शामिल.

विक्रांत दुबे
भारत
Updated:
पीएम मोदी ने 81 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
i
पीएम मोदी ने 81 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
(फोटोः Twitter)

advertisement

पीएम मोदी ने 60 हजार करोड़ रुपये की 81परियोजनाओं का किया शिलान्यास

राजनाथ सिंह, सीएम योगी समेत कई मंत्री भी हुए शामिल

गौतम अडानी, सुभाष चंद्रा, कुमार मंगलम बिड़ला भी हुए शामिल

36 हजार करोड़ इंवेस्ट करेगा अडानी ग्रुप

अटल जी के बनाए रोडमैप पर काम करना है- मोदी

‘2019 के लिए हिंदुत्व और विकास कॉकटेल’

पीएम ने परियोजनाओं की नींव रखी

“हम ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं, जिसमें किसी के साथ भेदभाव न हो. सबके साथ समान व्यवहार हो. सबका साथ-सबका विकास अपना संकल्प है.”
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

इंवेस्टमेंट के लिए यूपी में बेहतरीन माहौल-मोदी

पीएम मोदी ने कहा-

  • योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने निवेशकों से संवाद बनाए रखा और इंटेंट को इंवेस्टमेंट में बदलने के लिए माहौल तैयार किया.
  • ऑनलाइन एमओयू ट्रैकर हो या क्लीयरेंस के लिए निवेश मित्र जैसा डिजिटल प्लेटफॉर्म, ये यूपी में बिजनेस के लिए बने अनुकूल वातावरण को दर्शाता है
  • ये प्रोजेक्ट्स डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को नया आयाम देने की दिशा में बहुत बड़े कदम सिद्ध होने वाले हैं.
  • उत्तर प्रदेश में इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए फाईबर बिछाना हो या फिर IT सेंटर स्थापित करना, हब बन गया है यूपी.
  • भारत आज के समय में दुनिया के लिए मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है.
  • इस मैन्युफैक्चरिंग रिवॉल्यूएशन की अगुवाई उत्तर प्रदेश कर रहा है.
  • यूपी में 50 से अधिक मोबाइल फोन बनाने वाली फैक्ट्रियां काम कर रही हैं.
  • दुनिया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की भी शुरुआत यहां हो चुकी है.
  • डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी के विकास को नई गति, नई दिशा देने वाला है.

नीयत साफ हो तो आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकताः पीएम मोदी

“उत्तर देश के सभी कोनों में हुए परिवर्तनों को देख में बेहद संतुष्ट हूं. प्रदेश की सरकार द्वारा बनाई गई औद्योगिक नीति सराहनीय है. नीयत साफ हो, और इरादे नेक हो तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.”

रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा-

  • आज प्रदेश के विकास की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है.
  • कुछ लोग इसे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कहते हैं, लेकिन ये रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी है.
  • पहले यूपी में इंवेस्ट को चुनौती माना जाता था, आज चुनौती अवसर के रूप में बदल गया है.
  • अगर हिंदुस्तान को बनाने में एक किसान-कामगार की मेहनत काम आती है, तो देश के उद्योगपति की भी बड़ी भूमिका होती है.
  • गलत करने वालों को या तो देश छोड़कर जाना पड़ेगा या जेलों में रहना होगा.
  • पहले लोग पर्दे के पीछे रहकर काम करते थे.
  • देश को आगे बढ़ाने के लिए हर किसी के साथ और सहयोग की जरूरत है.
  • जो प्रोजेक्ट शुरू हुए है, उससे यहां के दो लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा.
  • इन परियोजानाओं से किसान, युवा, आम लोग सभी को फायदा होगा.
  • मैंने यूपी की जनता से वादा किया था, आज मैंने ब्याज समेत वो चुकाया है.
  • नीयत साफ हो तो किसी के साथ खड़े होने से दाग नहीं लगते.

पीएम ने उत्तर प्रदेश को दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

यूपी को पीएम की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को 81 परियोजनाओं की सौगात दी है.उन्होंने 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

पहले इलाके विशेष में ही उद्योग लगते थे, इसे दूर किया गयाः सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में आज औद्योगिक निवेश के शुभारंभ में 60,000 करोड़ रुपयों से ज्यादा की 81 निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है. यह एक असाधारण घटना है. पहले प्रदेश में एक क्षेत्र विशेष के भीतर ही उद्योग लगते थे. इसको दूर करने का प्रयास किया गया है. मैं आभारी हूं निवेशकों का जिन्होंने प्रदेश के हर क्षेत्र में निवेश किया.”

“पहले निवेशक यहां से जाने की योजना बना रहे थे, आज सुधरती परिस्थितियों को देख वे अपने विस्तार की योजना बनाने लगे हैं.”
योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

इंवेस्टमेंट के लिए UP बेस्टः राजनाथ सिंह

“माननीय नरेन्द्र मोदी ने हमारे देश को और माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश को निवेश की सबसे पसंदीदा जगह बनाकर दिखा दिया. निवेशकों के लिए सबसे ज्यादा अगर संभावनाएं हैं, तो वह उत्तर प्रदेश में हैं. विकास का एक्सप्रेसवे आज लखनऊ से होकर गुजरना शुरू हुआ है.” 
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीएम योगी कर रहे इंवेस्टर्स समिट को संबोधित

9 लाख लोगों को रोजगार देगा एस्सेल ग्रुप

1.9 लाख लोगों को रोजगार देगा अडानी ग्रुप

सामाजिक जिम्मेदारी निभाने को तैयारः बिड़ला

36 हजार करोड़ इंवेस्ट करेगा अडानी ग्रुप

अडानी ग्रुप 36,000 करोड़ का इन्वेस्ट करेगा, इससे डेढ़ लाख से ज़्यादा लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है. गौतम अडानी, सुभाष चंद्रा, कुमार मंगलम, ITC के MD संजीव पूरी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं.

पीएम पहुंचे समारोह स्थल

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह स्थल पर पहुंच चुके हैं. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में यह कार्यक्रम हो रहा है. पीएम 60 हजार करोड़ के 81 प्रोजेक्ट का बटन दबाकर शिलान्यास करेंगे. पीएम के साथ सीए योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद हैं.

अंबानी-अडानी जैसे कई उद्योगपति हो सकते हैं शामिल

सरकार के दावों के मुताबिक, रिलायंस ग्रुप के चैयरमैन मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी, कुमारमंगलम बिड़ला, टीसीएस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, एस्सेल ग्रुप चेयरमैन सुभाष चंद्रा, एचसीएल चेयरमैन शिव नादर और भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कई उद्योग घरानों के प्रतिनिधि हो रहे हैं शामिल

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पेटीएम, गेल, एचपीसीएल, टीसीएस, बीएल एग्रो, कनोडिया ग्रुप, एसीसी सीमेंट, मेट्रो कैश एंड कैरी, पीटीसी इंडस्ट्रीज, गोल्डी मसाले, डीसीएम श्रीराम समेत कई उद्योग घरानों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

इंवेस्ट करने वाली 10 में से 7 IT कंपनी

‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में सबसे अधिक निवेश करने वाली दस कंपनियों में सात आईटी सेक्टर की हैं. रिलायंस जिओ और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर दस हजार करोड़ रुपये की लागत वाली अपनी-अपनी योजनाओं का शुभारंभ करेंगी. इनके अलावा तीन कंपनियां टेग्ना इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, इंफोसिस लिमिटेड और बीएसएनएल पांच-पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं. वन नाइन सेवन कम्युनिकेशन लिमिटेड 3500 करोड़ रुपये करने जा रही है. टीसीएस भी 2300 करोड़ रुपये निवेश करेगी. इन सभी योजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

UP को पीएम देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश को आज कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पीएम लगभग 60 हजार करोड़ रुपए के विकास योजनाओं की नींव रखेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Jul 2018,12:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT