advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज पढ़ने के बाद शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. 13 जुलाई को मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद शुक्रवार शाम 7 बजे मॉल में तीन युवक पहुंचे और वे वहां सुंदरकांड पढ़ने पर अड़ गए. पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और मॉल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दूसरी ओर हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरण भी मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने पर अड़ी थीं. इसके बाद, शाम को उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया. हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की 2019 में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने 11 जुलाई को लुलु मॉल (Lulu Mall) का उद्घाटन किया था. लुलु ग्रुप के MD एमए यूसुफ अली हैं, जो अरब के बड़े कारोबारी हैं. उद्घाटन के दो दिन बाद, यानी 13 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग लुलु मॉल में नमाज पढ़ते नजर आ रहे थे. इस पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा समेत अन्य हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां मॉल के नाम पर मस्जिद बनाई गई है.
तीनों युवकों में से एक सरोजराज योगी ने कहा कि मैं मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने आया था. अगर यहां पर लोग नमाज पढ़ेंगे तो मैं हनुमान चालीसा पढ़ूंगा.
जब तीनों हिंदुत्ववादी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो सरोजराज योगी ने कहा कि ये हमारे साथ गलत हो रहा है, क्या ऐसा इसलिए हो रहा है कि मैंने भगवा पहन रखा है.
(इनपुट- अनुराग सिंह)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)