उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ(Lucknow) में बने लुलु मॉल के भीतर कथित रूप से नमाज पढ़ा गया, जिसका वीडियो बुधवार, 13 जुलाई को खूब वायरल हुआ, इसके बाद हिंदू संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा ने मॉल में सुंदरकांड पढ़ने की चेतावनी दी. अब इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज हुई है. ये FIR लुलु मॉल प्रबंधन ने ही कराई है. इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर पूजा-पाठ या नमाज अदा करने पर पाबंदी है फिर भी यहां नमाज अदा की गई. मामले में धारा 153A, 295A, 341 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
हिन्दू महासभा ने कहा- सुंदरकांड का पाठ करेंगे
हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि अगर मॉल में दोबारा नमाज पढ़ी जाएगी तो विवश होकर लुलु मॉल में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. उन्होंने लुलु मॉल को लव जिहाद का नया अड्डा बताया.
अपने पत्र में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा है कि लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ना उस आदेश का उल्लंघन है, जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थल पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती. पत्र में आरोप लगाया गया है कि मॉल में 'साजिशन 70% एक धर्म के लड़के और अन्य धर्म की लड़कियों की भर्ती की जाती है.'
लेटर के मुताबिक, यह मॉल एक कट्टर सोच रखने वाले धर्म के व्यक्ति का है, जिससे काफी मात्रा में काला धन उपयोग हो रहा है. पत्र के जरिये अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सनातन धर्म के लोगों से मॉल का बॉयकॉट करने के लिए कहा है.
नमाज पढ़ते वीडियो हुआ था वायरल, दर्ज कराया मुकदमा
दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें छह लोग एक मॉल में नमाज पढ़ते हुए दिख रहे थे. यह वीडियो हाल ही लखनऊ में खुला लूलू मॉल का बताया गया था. वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लूलू मॉल के विरोध व समर्थन में लोग पोस्ट करने लगे थे.
लुलु मॉल के के वरिष्ठ कर्मचारी पहले तो मॉल में नमाज पढ़े जाने को लेकर वायरल वीडियो से अनभिज्ञता जाहिर करते रहे, हालांकि बाद में मॉल प्रशासन की तरफ से दिए गए शिकायती पत्र पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस स्टेशन पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था उद्घाटन
लुलु मॉल सोमवार से ही आम लोगों के लिये खुला है. बीते रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल का उद्घाटन किया था. इस मौके पर योगी सरकार के कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे थे. दो हजार करोड़ रुपये की लागत से लूलू मॉल सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है.
बुधवार को ही लुलु मॉल में बड़ी दुर्घटना होते टल गई. परिवार के साथ मॉल पहुंची एक बच्ची का हाथ एस्केलेटर में फंस गया. इसके बाद मॉल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मॉल में तैनात कर्मचारियों ने एस्केलेटर बंद करके बच्ची को सकुशल निकाल लिया.
कौन हैं लुलु मॉल का मालिक?
दुनिया भर में लुलु ग्रुप की कमान एम ए युसूफ अली ने संभाल रखी है. युसुफ अली ने अबू धाबी जाकर इतना बड़ा बिजनेस किया कि आज वे दुनिया के टॉप अरबपतियों में शामिल हो गए हैं. अबू धावी स्थित लुलु ग्रुप ने अब भारत में विस्तार करना शुरू कर दिया. ग्रुप के सुपरमार्केट दक्षिण भारत के कई शहरों में पहले से मौजूद है अब उत्तर भारत मे उनका पहला मॉल लखनऊ में खुला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)