advertisement
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कश्मीरी लोगों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ कश्मीरी, गोमती नदी के पुल पर ड्राइ फ्रूट्स बेच रहे थे, इसी दौरान 2 लोग गाड़ी से उतरे और उनका सामान नदी में फेंकने लगे. वहां, मौजूद एक वकील के विरोध करने के बाद उसके साथ भी अभद्रता की गई.
इस घटना की जानकारी कश्मीरी विक्रेताओं ने यूपी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को मौके पर जब्त कर लिया और टो करके उसे थाने ले गए. मामला लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
पीड़ित कश्मीरी विक्रेता ने बताया,
पीड़ित ने बताया कि "वहां मौजूद वकील साहब ने भी इसका विरोध किया तो उन्हें भी गाली देने लगे. तब जाकर हम लोगों ने पुलिस को कॉल किया. तो पुलिस तुरंत आ गई. पुलिस ने वकील साहब से पूछताछ की. उनकी आईडी तो हमारे पास नहीं है, लेकिन इसी गाड़ी से वो लोग आए थे. पुलिस इस गाड़ी को टो कर थाने ले गई है. हमारे पास 30-35 हजार का ड्राई फ्रूट्स था. हम लोग इतनी दूर से कमाने-खाने के लिए आते हैं. हमारी यही प्रार्थना है कि हम कश्मीरी लोगों के साथ ऐसा व्यवहार न हो. पिछले साल भी हमारे कुछ साथियों के साथ गलत व्यवहार हुआ था."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)