advertisement
अब वो तनहा है. सदमे में. अपने घर से दूर. पिंजरे में कैद. 24 घंटे हो गए पिटबुल ब्राउनी पशु कल्याण विभाग के पिंजरे में है. अब वो किस हाल में है, ये हमने जानने की कोशिश की.
पिटबुल ब्रीड के डॉग ब्राउनी ने लखनऊ में अपने ओनर, एक जिम ट्रेनर की मां 80 साल की महिला को मार डाला था. उसके बाद पशु कल्याण विभाग ने ब्राउनी को अपने कब्जे में ले लिया. भावुक जिम ट्रेनर को खुद अपने हाथों स उसे पशु कल्याण विभाग की गाड़ी में ब्राउनी को बिठाना पड़ा. इस दौरान मालिक और डॉग के बिछड़ने का भावुक पल देखने को मिला.
पशु कल्याण विभाग के पिंजरे में बंद ब्राउनी चुपचाप बैठा है. वो बाकी डॉग की तरह भौंक नहीं रहा है. कौन जाने इस बेजुबान के मन में क्या चल रहा है. पशु कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले तो वो कुछ खा भी नहीं रहा था लेकिन जब उसे चिकन परोसा गया तो उसने खाना खाया. विभाग ने यह भी बताया है कि ब्राउनी के अंदर पहले जो आक्रामकता बताई जा रही थी, वो देखने को नहीं मिल रही है. इसको अब यहां 14 दिनों तक यहां रखा जाएगा. अब आगे ब्राउनी का क्या होगा, ये पशु कल्याण विभाग ही तय करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)