advertisement
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा और सीलमपुर के इलाकों की तंग गलियां ही नहीं, संसद भवन भी फायर सेफ्टी के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट नहीं है. संसद भवन एनेक्सी, वायु भवन, सेना भवन और लुटियंस दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रालयों के ऑफिस भी फायर सेफ्टी के लिहाज से खराब रैंकिंग पर है.
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) ने इंस्पेक्शन के दौरान पाया कि इन हाई सिक्योरिटी वाली इमारतों में कई कमियां हैं. यहां आग लगने जैसी घटना होने पर भारी जान-माल का नुकसान हो सकता है.
DFS की लिस्ट के मुताबिक, अकेले लुटियंस दिल्ली में 100 से ज्यादा ऐसी इमारतें हैं, जहां कई खामियां हैं. DFS चीफ अतुल गर्ग ने कहा कि इन इमारतों को किसी 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' (NoC) की जरूरत नहीं है क्योंकि ये काफी पुरानी हैं. गर्ग ने बताया, "जांच के दौरान हमने कमियां पाई हैं. हमने कुछ बदलावों का सुझाव दिया है, जो किए जाने चाहिए."
एजेंसी में 22 सालों तक सेवा देने वाले पूर्व डीएफएस चीफ आरसी शर्मा के मुताबिक, ये इमारतें आज की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती हैं क्योंकि ये कई साल पहले बनाई गई थीं.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पिछले साल एक इंस्पेक्शन के बाद डीएफएस ने बिल्डिंग की कमियों के बारे में संसद भवन को बताया था.
डीएफएस ने ये भी अनुरोध किया था कि संसद भवन में सभी फायर फाइटिंग सिस्टम को सत्र के दौरान काम करने की स्थिति में रखा जाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)