Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘बीफ’ खाना बंद हो जाए तो मॉब लिंचिंग भी बंद हो जाएगी:इंद्रेश कुमार

‘बीफ’ खाना बंद हो जाए तो मॉब लिंचिंग भी बंद हो जाएगी:इंद्रेश कुमार

अलवर मॉब लिंचिंग मामले को लेकर बोले आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
RSS प्रचारक और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार.
i
RSS प्रचारक और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार.
(फोटो: PTI)

advertisement

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने लिचिंग पर अपने आपत्तिजनक बयान से खलबली मचा दी है. राजस्थान के अलवर में हुई मॉब लिंचिंग मामले में संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि अगर लोग बीफ खाना बंद कर दें तो मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी बंद हो जाएंगी.

आरएसएस के संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

मक्का मदीना में भी गोहत्या को मानते हैं अपराध

मॉब लिंचिंग पर बात करते हुए आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि किसी भी मॉब लिंचिंग को, फिर चाहे वह घर की, मोहल्ले की, जाति की, पार्टी की हो, उसका समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि दुनिया के जितने भी धर्म हैं, उनके किसी एक धर्म स्थल पर भी गाय का वध नहीं होता है.

इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘ईसा मसीह भी धरती पर गौशाला में आए, इसलिए क्रिश्चियन भी गाय को मदर काउ बोलते हैं. मक्का मदीना में गाय का वध अपराध मानते हैं. क्या हम संकल्प नहीं कर सकते कि धरती और मानवता को इस पाप से मुक्त करें. अगर मुक्त हो जाए तो आपकी (मॉब लिंचिंग) समस्या का भी हल हो जाएगा.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अलवर में भीड़ ने की थी रकबर खान की हत्या

अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बीती 20 जुलाई की रात ‘गोरक्षकों’ ने गोतस्करी के शक में रकबर खान की पिटाई कर दी थी. इसके बाद पुलिस रकबर को अस्पताल ले गई थी. आरोप ये भी है कि रकबर को अस्पताल ले जाने से पहले पुलिस गायों को गोशाल छोड़ने गई थी. पुलिस ने रकबर को अस्पताल ले जाने में देरी की, जिसके चलते उसने बिना इलाज के दम तोड़ दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jul 2018,10:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT