राजस्थान के अलवर जिले में एक बार फिर से गो-तस्करी के शक में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. अलवर जिले के रामगढ़ में गो-तस्करी के शक में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम अकबर है. यह घटना शुक्रवार रात की है और इस मामले की जांच की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला अलवर जिले के रामगढ़ इलाके के गांव लल्लावंडी का है, जहां स्थानीय लोगों ने एक शख्स को गो तस्कर बताकर पीटना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मृतक दो गाय साथ लेकर जा रहा था. तभी कुछ लोगों ने गो तस्करी का आरोप लगाकर शख्स को पीटना शुरू कर दिया.
घटना ने फिर दिला दी अलवर के पहलू खान हत्याकांड की याद
अलवर में हुई इस घटना ने एक बार फिर पहलू हत्याकांड की याद ताजा कर दी. बता दें साल 2017 में अलवर में ही 55 साल के पहलू खान की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद देशभर में जबरदस्त आक्रोश फैला था. पहलू खान पर भी गो तस्करी के शक में भीड़ ने हमला कर दिया था.
जिस वक्त पहलू पर हमला हुआ उस वक्त वह गाय खरीदकर ले जा रहे थे. डेयरी बिजनेस करने वाले पहलू खान की हमले के 2 दिन बाद मौत हो गई थी.
मॉब लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
सुप्रीम कोर्ट ने मॉब लिंचिंग पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकारों को सख्त आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को कहा है कि वो संविधान के मुताबिक काम करें. साथ ही राज्य सरकारों को लिंचिंग रोकने से संबंधित गाइडलाइंस को चार हफ्ते में लागू करने का आदेश दिया.
कोर्ट ने कहा कि सरकारें हिंसा की इजाजत नहीं दे सकती हैं. लिहाजा, इसको रोकने के लिए विधायिका कानून बनाए. बता दें कि गोरक्षा के नाम पर हो रही भीड़ की हिंसा पर रोक लगाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)