advertisement
हिंदी फिल्मों के दो जाने-माने गीतकार इन दिनों हैरत में हैं. हैरत इस बात की, कि जिस फिल्म के लिए उन्होंने गीत लिखा ही नहीं, उस फिल्म के पोस्टर में गीतकार के रूप में उनका नाम लिखा है. ये फिल्म है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनी ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ और हैरानी जताने वाले गीतकारों का नाम है जावेद अख्तर और समीर.
शुक्रवार को जावेद अख्तर ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं. मैंने इसके लिए एक भी गाना नहीं लिखा है.’
गीतकार समीर ने ट्विटर पर हैरानी जताते हुए लिखा, “मुझे हैरत है अपना नाम पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में देखकर, मैंने ऐसी किसी फिल्म में कोई गाना नहीं लिखा है.”
गीतकार समीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है. जावेद साहब ने मुझे फोन किया और हम दोनों (पोस्टर पर) अपने नाम देख कर हैरान हैं. ज्यादा हैरानी की बात यह है कि फिल्म से जुड़े किसी व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पा रहा है. फिल्म के निर्देशक और निर्माता भी फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं. उनकी टीम के सहायक तक उपलब्ध नहीं हैं. हम जानना चाहते हैं कि किसने हमारे नाम उन गानों को लेकर डाल दिए जो हमने लिखे ही नहीं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में विवेक ओबरॉय ने पीएम मोदी का किरदार निभाया है.
‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पांच अप्रैल को रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग (11 अप्रैल) के बाद 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी. लेकिन बाद में तारीख बदल दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)