advertisement
तमिलनाडु के पूर्व सीएम और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष, और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. इनके अलावा साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले रजनीकांत ने भी अपनी संवेदना जाहिर की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने करुणानिधि के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी संवेदना जाहिर की है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोविंद के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि देश आज गरीब हो गया. कोविंद ने ट्वीट किया, "एम. करुणानिधि के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. तमिलनाडु और भारत के विकास में योगदानकर्ता के रूप में हमारे सार्वजनिक जीवन का एक अगुआ हमारे बीच से चला गया. आज हमारा देश गरीब हो गया है. उनके परिवार और लाखों शुभचिंतक के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं."
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है.
ये भी पढ़ें-DMK चीफ मुत्तुवेल करुणानिधि का निधन, 5 बार रहे तमिलनाडु के सीएम
दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए काला दिन है और वह इसे कभी नहीं भूल सकते.
ये भी पढे़ं-करुणानिधि नहीं रहे, देशभर में शोक की लहर
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है- “डीएमके चीफ करुनानिधि जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति हमारी संवेदनाएं है.”
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि के निधन पर शोक जताया.
तमिलनााडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के निधन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी शोक जताया.
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा, “करुणानिधि ने क्षेत्रीय पार्टियों को रास्ता दिखाया. उनके समर्थकों और उन्हें प्यार करने वाले लोगों के लिए यह दुखद समय है. वह एक परिपक्व नेता थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.”
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने डीएमके चीफ के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “वह एक महान नेता थे, जिन्होंने समाज के निचले तबके लोगों के लिए काम किया था. यह पूरे देश के लिए एक बड़ा नुकसान है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)