Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DMK प्रमुख करुणानिधि का निधन, PM मोदी, राहुल गांधी ने जताया शोक

DMK प्रमुख करुणानिधि का निधन, PM मोदी, राहुल गांधी ने जताया शोक

करुणानिधि के निधन पर देश में शोक की लहर, कई नेताओं ने जताया दुख

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
करुणानिधि के साथ पीएम मोदी
i
करुणानिधि के साथ पीएम मोदी
(फाइल फोटोः Twitter)

advertisement

तमिलनाडु के पूर्व सीएम और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष, और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है. इनके अलावा साउथ के सुपरस्टार माने जाने वाले रजनीकांत ने भी अपनी संवेदना जाहिर की है.

पीएम ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने करुणानिधि के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी संवेदना जाहिर की है.

“कलैनर करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वह भारत के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे. हमने एक बड़े जमीनी नेता, सफल विचारक, प्रसिद्ध लेखक और एक निष्ठावान नेता को खो दिया, जिसने अपनी जिंदगी गरीबों और हाशिए पर रहे लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दी.”
पीएम मोदी

देश आज गरीब हो गयाः राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोविंद के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि देश आज गरीब हो गया. कोविंद ने ट्वीट किया, "एम. करुणानिधि के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. तमिलनाडु और भारत के विकास में योगदानकर्ता के रूप में हमारे सार्वजनिक जीवन का एक अगुआ हमारे बीच से चला गया. आज हमारा देश गरीब हो गया है. उनके परिवार और लाखों शुभचिंतक के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं."

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है.

ये भी पढ़ें-DMK चीफ मुत्तुवेल करुणानिधि का निधन, 5 बार रहे तमिलनाडु के सीएम

मेरे जीवन का काला दिनः रजनीकांत

दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए काला दिन है और वह इसे कभी नहीं भूल सकते.

“आज का दिन मेरे जीवन का काला दिन है. आज के दिन को मैं कभी नहीं भूल सकता, मैंने अपना कलैनर को खो दिया. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.”
रजनीकांत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने जताया दुख

DMK चीफ के निधन से गहरा दुख हुआः सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है- “डीएमके चीफ करुनानिधि जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति हमारी संवेदनाएं है.”

उपराष्ट्रपति ने शोक जताया

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि के निधन पर शोक जताया.

अमित शाह ने भी जाहिर की संवेदना

तमिलनााडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के निधन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी शोक जताया.

करुणानिधि ने क्षेत्रीय पार्टियों को रास्ता दिखायाः देवगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा, “करुणानिधि ने क्षेत्रीय पार्टियों को रास्ता दिखाया. उनके समर्थकों और उन्हें प्यार करने वाले लोगों के लिए यह दुखद समय है. वह एक परिपक्व नेता थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी श्रद्धांजलि

महान नेता थे करुणानिधिः सुमित्रा महाजन


लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने डीएमके चीफ के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “वह एक महान नेता थे, जिन्होंने समाज के निचले तबके लोगों के लिए काम किया था. यह पूरे देश के लिए एक बड़ा नुकसान है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Aug 2018,07:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT