मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी, नेताओं की घर-घर दस्तक शुरू

मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी, नेताओं की घर-घर दस्तक शुरू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा राजधानी में घर-घर दस्तक देते नजर आए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Madhya Pradesh में BJP चुनावी मोड में, नेताओं की घर-घर दस्तक शुरू</p></div>
i

Madhya Pradesh में BJP चुनावी मोड में, नेताओं की घर-घर दस्तक शुरू

आईएएनएस 

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत नेताओं ने घर-घर तक दस्तक देना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा राजधानी में घर-घर दस्तक देते नजर आए.

घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत

प्रदेश में मंगलवार, 20 जून से घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत हुई. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र के गांधी नगर मंडल के बूथ क्रमांक 45, जैन नगर लालघाटी, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने भोपाल उत्तर विधानसभा के रानी कमलापति मंडल के बूथ क्रमांक 126 एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा मंडल के वार्ड-50 के बूथ क्रमांक 180 ईश्वर नगर, में पहुंचकर घर-घर जनसंपर्क अभियान किया और आमजन को केंद्र की मोदी सरकार की नौ साल की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही पत्रकों का वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी.

BJP की 9 साल की योजनाओं का जिक्र

मुख्यमंत्री चौहान ने जैन मंदिर में दर्शन कर जैन नगर लालघाटी से घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की. उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से भेंटकर केंद्र की BJP सरकार की नौ साल की जनहितैषी योजनाओं के पत्रक वितरित किए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि BJP का प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान शुरू हुआ है, जिसके तहत घर-घर जनसंपर्क कर सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को बताया जाएगा. मैं जनसंपर्क करने के लिए निकला हूं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमलनाथ पर बरसे शिवराज

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सवा साल जो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं उन्हें घटिया भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. वे अधिकारी-कर्मचारियों को डरा रहे हैं. अधिकारी कर्मचारी भी इंसान हैं, क्या उनको बेइज्जत किया जाएगा. उन्हें डराने-धमकाने की भाषा बोली जाएगी. प्रदेश सब देख रहा है. प्रदेश की जनता इसे सहन नहीं करेगी.

शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ

(फोटो: द क्विंट)

'मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल'

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल हैं. नौ साल में देश-प्रदेश बदल रहा है. मोदी सरकार के कामों को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. BJP सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज हितग्राहियों को हर योजना का पूर्ण हितलाभ मिल रहा है.

धर्मांतरण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ कोई भी करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र, गुंडागर्दी और दादागिरी नहीं चलने देंगे, ऐसी गुंडागर्दी प्रदेश में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

'विरोध करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी'

कांग्रेस द्वारा गीता प्रेस को मिले सम्मान को लेकर किए जा रहे विरोध पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता प्रेस को मिल रहे सम्मान का विरोध करने वालों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. मैंने भी धार्मिक साहित्य का अध्ययन गीता प्रेस से प्रकाशित पुस्तकों को पढ़कर ही किया है. गीता प्रेस से प्रकाशित गीता और अन्य धार्मिक पुस्तकों ने देश में अध्यात्म को बढ़ाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गीता प्रेस को मिल रहे सम्मान का विरोध करने वालों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

(फोटो: IANS)

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण हुए हैं. सुशासन एवं गरीब कल्याण की योजनाओं से प्रत्येक घर में जो कार्य हुए हैं उसे लेकर केंद्र सरकार ने गरीबों का जीवन बदलने का अभियान चलाया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राही हमारी ताकत हैं. पार्टी के कार्यकतार्ओं द्वारा प्रदेश के प्रत्येक घर में जनसंपर्क किया जाएगा. इस अभियान में प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता जनसंपर्क में जुटें हैं.

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 Jun 2023,10:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT