Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP विधायक के अटपटे बोल- बाल विवाह से रुकता है लव जिहाद

BJP विधायक के अटपटे बोल- बाल विवाह से रुकता है लव जिहाद

“बाल विवाह पर जबसे रोक लगी है, लव जिहाद का बुखार चालू हो गया है.”

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के साथ आगर मालवा से बीजेपी विधायक गोपाल परमार.
i
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के साथ आगर मालवा से बीजेपी विधायक गोपाल परमार.
(फोटो: Gopal Parmar/Facebook)

advertisement

बीजेपी नेताओं में अटपटा और विवादित बयान देने का मानो चलन चला हुआ हो. अब मध्य प्रदेश के आगर मालवा से बीजेपी विधायक ने बाल विवाह और लव जिहाद पर चौंकाने वाला बयान दिया है. बीजेपी के विधायक गोपाल परमार के मुताबिक बाल विवाह से लव जिहाद जैसी चीजें रुकती हैं.

गोपाल परमार ने उज्जैन के पास बड़ौद में आजीविका और कौशल विकास दिवस कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “बाल विवाह पर जबसे रोक लगी है, लव जिहाद का बुखार चालू हो गया है.” इस दौरान उन्होंने बाल विवाह के फायदे भी गिना डाले.

शादी की उम्र 18 साल करना सरकार की बीमारी

परमार ने कहा,

पहले हमारे बड़े-बुजुर्ग शादी तय करते थे. भले ही वो रिश्ते बचपन में तय कर लेते थे लेकिन वह संबंध ज्यादा टिके रहते थे, वह ज्यादा मजबूत थे. यह जबसे 18 साल की बीमारी सरकार ने चालू की है, तो बहुत सारी (छोरियां) लड़कियां भागने लगीं. लव जिहाद का बुखार चालू हो गया. हमें हमारे घर में ध्यान ही नहीं है कि हमारी छोरी क्या कर रही है. यह ध्यान कौन रखेगा, बताओ. हमें कह कर जा रही है कि कोचिंग क्लास जा रही हूं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी विधायक ने आगे कहा, “वह अगर किसी लड़के के साथ भाग गई तो आपकी इज्जत के साथ खिलवाड़ हो जाएगा. इसलिए आपकी जिम्मेदारी यह पता लगाने की बनती है कि लड़की गई है तो कहां गई है.

बच्चा जवानी की तरफ बढ़ता है, तो उसका मन भटकता है

गोपाल परमार ने कार्यक्रम के दौरान कहा,

जैसे ही बच्चा जवानी की तरफ बढ़ता है, तो यह सभी मां को पता रहता है कि उसका मन भटकता है. मैं सभी मां-बहनों से आग्रह करता हूं कि यह जो बुखार आया है लव जिहाद का इससे सतर्कता बरतने का काम हम सबका है.

बयान वीरों की लंबी लिस्ट

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के बलिया के बैरिया क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए लड़के-लड़कियों के मां बाप को ही जिम्मेदार ठहराया था. सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि समाज में आई बलात्कार जैसी विकृति के लिए अभिभावक जिम्मेदार हैं, क्योंकि वो अपने बच्चे और बच्चियों का संरक्षण नहीं करते.

बिप्लब देब को कैसे भूल सकते हैं

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने भी पिछले कुछ दिनों में कई विवादस्पद बयान दिए हैं. देब ने पिछले दिनों कहा था कि इंटरनेट महाभारत युग में मौजूद था. उसके बाद उन्होंने डायना हेडन के 1997 में मिस वर्ल्ड बनने पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था,

लगातार पांच साल तक भारत ने मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स खिताब जीते. डायना हेडेन ने भी जीता. क्या आपको लगता है कि उन्हें सही में खिताब जीतना चाहिए था? हम महिला को देवी लक्ष्मी, सरस्वती के रूप में देखते हैं. ऐश्वर्या राय भी भारतीय महिला की प्रतिनिधि हैं. वे मिस वर्ल्ड बनी तो ये ठीक है. लेकिन मैं डायना हेडेन की खूबसूरती नहीं समझ पा रहा हूं.

बता दें कि कुछ दिनों से मीडिया में ये खबर चल रही है कि पीएम मोदी ने अपने नेताओं को अनाप शनाप बयान देने से बचने की नसीहत दी है. लेकिन फिलहाल उसका असर दिखता नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें- ये हैं BJP के ‘बात बहादुर’, लगातार दे रहे विवादस्पद बयान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 May 2018,11:26 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT