Home News India सिंधिया बोले-टाइगर जिंदा है, कमलनाथ ने पूछा- कागज का या सर्कस का?
सिंधिया बोले-टाइगर जिंदा है, कमलनाथ ने पूछा- कागज का या सर्कस का?
MP में कैबिनेट विस्तार के बाद सिंधिया ने कहा था, ‘टाइगर अभी जिंदा है’
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
MP में कैबिनेट विस्तार के बाद सिंधिया ने कहा था, ‘टाइगर अभी जिंदा है’
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
मध्य प्रदेश में 2 जून को शिवराज सिंह चौहान सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ. बीजेपी सांसद बन चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले कई विधायकों को शिवराज सरकार में जगह मिली. इसके बाद सिंधिया का बयान आया कि 'टाइगर अभी जिंदा है'. अब इस बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है.
रतलाम जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ ने सिंधिया के इस बयान पर कहा, "कौन सा टाइगर जिंदा है, कागज का या सर्कस का?"
कुछ लोग कहते हैं कि वो टाइगर हैं. मैं तो टाइगर भी नहीं हूं, लेकिन मैं एक कागज का टाइगर भी नहीं हूं. अब राज्य के लोग तय करेंगे कि कौन क्या है.
कमलनाथ
शिवराज पर भी साधा निशाना
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं न तो महाराजा हूं और न ही मामा. इसके अलावा कमलनाथ ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा, "मैंने तो चाय भी नहीं बेची है. मैं सिर्फ कमलनाथ हूं."
राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को 'महाराजा' भी कहा जाता है और शिवराज को 'मामा' नाम से पुकारा जाता है.
शिवराज चौहान जहां भी जाते हैं, बड़े-बड़े ऐलान करते हैं. वो कहते हैं कि हमने इतने मजदूरों को पैसा दिया लेकिन लॉकडाउन के समय हमने देखा कि मजदूर इधर-उधर घूम रहे थे. उनमें से किसी को पैसा नहीं मिला.