Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP में BJP का घोषणापत्र सत्ता में लौटे तो 10 लाख नौकरियां देंगे

MP में BJP का घोषणापत्र सत्ता में लौटे तो 10 लाख नौकरियां देंगे

BJP ने घोषणा पत्र में जनता से किए ये वादे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र
i
बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र
(फोटोः @ShivrajSinghChauhan)

advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को 'दृष्टि पत्र' नाम दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में राजधानी भोपाल में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया.

शिवराज सरकार ने सूबे की सत्ता में वापसी के लिए पार्टी के घोषणा पत्र में तमाम नए वादे किए हैं. इनमें युवाओं को हर साल 10 लाख नए रोजगार, युवा उद्यमियों को स्टार्टअप की सुविधाएं, 12वीं में 75 फीसदी अंक हासिल करने वाली छात्राओं को स्कूटी, किसानों को बोनस जैसे कई वादे किए गए हैं.

BJP ने घोषणा पत्र में जनता से किए ये वादेः

  • हर साल 10 लाख रोजगार, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास
  • युवा उद्यमियों को स्टार्ट-अप की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे
  • नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित करेंगे.
  • व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना करने का लक्ष्य
  • महिला सशक्तिकरण के लिए स्वसहायता समूहों, तेजस्विनी द्वारा स्वरोजगार को अभियान बनाया जाएगा
  • नर्मदा एक्सप्रेस वे, चंबल एक्सप्रेस वे और औद्योगिक कॉरीडोर विकसित करने का लक्ष्य
  • बिजली क्षमता को 14000 मेगावाट तक ले जाने का लक्ष्य
  • मेट्रो प्रोजेक्ट प्रस्तावित है
  • ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए नलजल योजना
  • पारंपरिक व्यवसायों संबंधी प्रशिक्षण और इन व्यवसायों को अन्य कौशल कार्यक्रमों के समकक्ष बनाने हेतु एक राज्यस्तरीय 'कारीगर यूनिवर्सिटी' की स्थापना की जाएगी
  • हम आर्थिक रूप से पिछड़े हुए सामान्य वर्ग के छात्रों को शिक्षा संबंधी आर्थिक सहायता और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नई योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 'समग्र सशक्तिकरण योजना' की शुरुआत करेंगे
  • विश्व स्तरीय स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिए डिजिटल कक्षाओं, टिंकरिंग प्रयोगशालाओं और आधुनिक आवासीय सुविधाओं से सुसज्जित 100 नए 'विद्या उपसना स्मार्ट विद्यालयों' की स्थापना की जाएगी
  • हम निर्बाध सड़क संचार के लिए 'अटल समृद्धि माला' नामक एक व्यापक कनेक्टिविटी योजना शुरू करेंगे जिसका मुख्य उद्देश्य बाजारों और सामाजिक सेवाओं को सुलभ बनाना होगा
  • हमारे छोटे किसान जिन्हें कृषक समृद्धि योजना या भावांतर भुगतान योजना का लाभ नहीं मिल पाता है, उनके लिए 'लघु किसान स्वावलंबन योजना' के माध्यम से, उनकी कृषि भूमि के रकबे के मान से संबंधित फसल के उत्पादन अनुरूप कृषक समृद्धि योजना के समानुपातिक बोनस का लाभ देंगे.
  • खाद्य प्रसंस्करण संबंधी तकनीकी सहायता, शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए एक 'मध्यप्रदेश फूड प्रोसेसिंग यूनिवर्सिटी' की स्थापना की जाएगी
  • प्रदेश की कृषि उपज और अन्य औद्योगिक उत्पादों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक समर्पित बंदरगाह की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु समुद्र किनारे जमीन प्राप्त कर 'मध्यप्रदेश समृद्धि पोर्ट' का निर्माण किया जायेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BJP के घोषणापत्र में किसानों के लिए क्या है?

घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘ हमने कृषक समृद्धि योजना बनाई. लेकिन इस योजना से छोटे किसानों को लाभ नहीं मिल पाता. छोटे किसान इस योजना के लाभ से वंचित ना रहें, इसलिए हमने दृष्टि पत्र में तय किया कि किसानों के अनुपात के अनुसार उनके खाते में राशि डाली जाएगी.’

शिवराज ने कहा, ‘मूल्य स्थिरीकारण कोश जो पहले 500 करोड़ रुपये से आरंभ हुआ था. हमने इसे बढ़ाकर 2000 करोड़ करने का निर्णय लिया, ताकि बाजार मूल्य गिरने की दशा में किसानों को लाभकारी मूल्य मिल सके. सिंचाई का रकबा 80 लाख तक बढ़ाने का लक्ष्य है.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे छोटे किसान जिन्हें कृषक समृद्धि योजना या भावांतर भुगतान योजना का लाभ नहीं मिल पाता है, उनके लिए 'लघु किसान स्वावलंबन योजना' के माध्यम से, उनकी कृषि भूमि के रकबे के मान से संबंधित फसल के उत्पादन अनुरूप कृषक समृद्धि योजना के समानुपातिक बोनस का लाभ देंगे.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Nov 2018,01:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT