Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंदौर में बना एशिया का सबसे बड़ा बायो-CNG प्लांट, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

इंदौर में बना एशिया का सबसे बड़ा बायो-CNG प्लांट, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

नरेन्द्र मोदी ने कहा कोयले से चलने वाले पॉवर-प्लांट में भी पराली का उपयोग किया जाएगा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>इंदौर में बना एशिया का सबसे बड़ा बायो-CNG प्लांट, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन</p></div>
i

इंदौर में बना एशिया का सबसे बड़ा बायो-CNG प्लांट, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

(फोटो- ट्विटर/@CMOMadhyaPradesh)

advertisement

शनिवार, 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 550 टन क्षमता के गोबर-धन बायो-सीएनजी प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया. वेस्ट टू वेल्द इनोवेशन कॉन्सेप्ट पर आधारित इस प्लान्ट को गोवर्धन प्लांट का नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमने बजट में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि कोयले से चलने वाले पॉवर-प्लांट में भी पराली का उपयोग किया जाएगा, जिससे न केवल किसानों की परेशानी खत्म होगी, बल्कि उनकी अतिरिक्त आय भी सुनिश्चित होगी.

एशिया का सबसे बड़ा बायो-सीएनजी प्लांट

एक अधिकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के देवगुराडिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पर स्थित 550 टन प्रतिदिन की क्षमता वाला यह बायो-सीएनजी प्लांट एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट है.

गोबर-धन प्लांट में 550 टन अलग किए गए गीले जैविक कचरे का उपचार करने और प्रति दिन लगभग 17,000 किलोग्राम सीएनजी और 100 टन जैविक खाद का उत्पादन करने की क्षमता है.

पीएमओ के मुताबिक इस प्लांट से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और उर्वरक के रूप में जैविक खाद के साथ हरित ऊर्जा प्रदान करने की भी उम्मीद है.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश भर के शहरों में दशकों से लाखों टन कचरा हजारों एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया है, जिससे वायु और जल प्रदूषण होता है. यह जो बीमारियों के फैलने का एक प्रमुख कारण भी है. इसलिए स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में इस मुद्दे पर ध्यान दिया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इंदौर का जिक्र आते ही साफ-सफाई का काम भी दिमाग में आता है.
बायो-सीएनजी प्लांट की पहल बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि गांवों में घरों, जानवरों और खेतों से निकलने वाला गीला कचरा एक तरह से गोबर धन है. आने वाले दो वर्षों में देश के 75 प्रमुख नगर निकायों में ऐसे गोबर-धन बायो-सीएनजी प्लांट बनाने का काम किया जा रहा है. यह अभियान भारत के शहरों को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त, स्वच्छ ऊर्जा बनाने में एक लंबा सफर तय करेगा.
नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भाग लिया.

प्रधान मंत्री कार्यालय के मुताबिक नगरपालिका ठोस कचरा आधारित गोबर-धन प्लांट, स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत "कचरा मुक्त शहर" बनाने के पीएम मोदी के दृष्टिकोण के मुताबिक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT