Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: पति को कंधे पर बैठाकर महिला का जुलूस निकालने की दूसरी घटना

MP: पति को कंधे पर बैठाकर महिला का जुलूस निकालने की दूसरी घटना

महिला पर उसके पति ने दूसरे व्यक्ति से प्रेम प्रसंग का शक जताया

वैभव पलनीटकर
भारत
Updated:
पश्चिमी मध्य प्रदेश के झाबुझा जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है
i
पश्चिमी मध्य प्रदेश के झाबुझा जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पश्चिमी मध्य प्रदेश के झाबुझा जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. 29 जुलाई की शाम को झाबुआ के पारा के ग्राम छापरी रनवास गांव में एक महिला के परिवार और गांव वालों ने जमकर सताया. महिला के पति को उसी के कंधे पर बैठा दिया और 1 घंटे तक उसका गांव में जुलूस निकाला.

झाबुआ में ये इस तरह का पहला मामला नहीं है अभी हाल में ही जून महीने में झाबुआ जिले के कल्याणपूरा गांव में इसी तरह की घटना सामने आई थी.

अवैध संबंध का शक था

बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ गांव वालों ने ज्यादती की उस पर प्रेम प्रसंग होने का शक था. गांव वालों ने महिला को अपने पति को उठकार घूमने पर मजबूर किया. महिला खुद पर हो रही ज्यादती का दर्द कहती रही लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कोतवाली थाने के प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में IPC की धारा 354, 355, 323, 147, 149, 294, 498-A के तहत 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

'भीड़' ने खुद सुना दिया फरमान

महिला पर उसके पति ने दूसरे व्यक्ति से प्रेम प्रसंग का शक जताया. इस बात पर गांव के लोगों ने सामुहिक रूप से फैसला करके इस महिला को सजा सुनाई कि वह पति को कंधे पर बैठाकर गांव का चक्कर लगाए. जब ये हो रहा था तब मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया. वीडियो के वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई और महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

झाबुआ में पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं

झाबुआ में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. झाबुआ में एक महीने पहले 20 जून को भी कल्याणपूरा के खेड़ा गाँव में ऐसा ही वाकया हुआ था. पिछले साल अप्रैल में झाबुआ जिले के देवीगढ़ गांव में भी ऐसी घटना में पुलिस ने 20 लोगो पर प्रकरण दर्ज किया था.

झाबुआ में हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर क्विंट ने झाबुआ के एसपी आशुतोष गुप्ता से बात की. उन्होंने बताया कि 29 जुलाई की इस घटना पुलिस ने FIR दर्ज की है. इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही बाकी लोगों की तलाशी की जा रही है. हमने एसपी आशुतोष से पूछा कि लगातार आपके जिले से ऐसी घटनाएं आ रही हैं इसके लिए पुलिस क्या कर रही है तो उन्होंने बताया कि ये अशिक्षा की वजह से ये घटनाएं होती हैं. इसके लिए हम गांव में जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करते हैं ताकि इस तरह की घटनाएं न हों.

(झाबुआ से जावेद खान के इनपुट के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Jul 2020,05:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT