advertisement
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के ग्राम बेलखेड़ी की पेंच नदी में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया. इसके पहले यहां पिकनिक मनाने पहुंची लड़कियां सेल्फी लेने पहुंची थी वो पानी में फंसी गई.
जानकारी के मुताबिक करीब 10-12 लड़कियां छिदवाड़ा जिले के गांव बेलखेड़ी में पिकनिक मनाने के लिए गई हुई थीं. जब ये लड़कियां पेंच नदी के बीच जाकर पत्थर पर बैठकर सेल्फी ले रही थीं तो पहाड़ पर हुई बारिश की वजह से जलस्तर अचानक बढ़ने लगा. कुछ ही देर में 2 लड़कियां बीच वाली चट्टान पर खड़ी रहीं. इनकी साथी लड़कियों ने आस पास के लोगों को मदद के लिए पुकारा. पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने गांव वालों की मदद से इन लड़कियों को रेस्क्यू किया.
राहत और बचाव टीम को लेकर पहुंचे पुलिस विभाग से SDOP एसके सिंह ने बताया कि
नदी के बहाव में फंसी हुई इन लड़कियों का रेस्क्यू किए जाने के बाद इन्हें हॉस्पिटल भेज दिया गया. लंबे वक्त तक पानी में फंसे होने के चलते ये लड़कियां डर गई थीं. ऐहतियानत उन्हें पास की ही हॉस्पिटल भेज दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)