Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सीधी के थाने में बिन कपड़ों के दिखे 8 लोग कौन हैं, BJP MLA का क्या है कनेक्शन?

सीधी के थाने में बिन कपड़ों के दिखे 8 लोग कौन हैं, BJP MLA का क्या है कनेक्शन?

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (EGI) ने इस बारे में गृह मंत्रालय से दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की गुजारिश की है.

विष्णुकांत तिवारी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सीधी के थाने में बिन कपड़ों के दिखे 8 लोग कौन हैं, BJP MLA का क्या है कनेक्शन?</p></div>
i

सीधी के थाने में बिन कपड़ों के दिखे 8 लोग कौन हैं, BJP MLA का क्या है कनेक्शन?

(फोटो- प्राप्त किया हुआ)  

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी से आई एक 'उल्टी' तस्वीर ने देश भर में हंगामा मचा दिया है. सीधी के कोतवाली थाने की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें 8 लोग अर्धनग्न अवस्था (Semi Nude) में खड़े दिखाई पड़ रहे हैं. इसे मानवाधिकारों के उल्लंघन का एक बड़ा मामला बताया जा रहा है. लोकल लेवल पर पत्रकारों पर क्या बीत रही है, उसकी नजीर बताई जा रही है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (EGI) ने इस बारे में गृह मंत्रालय से दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की गुजारिश की है. इस केस से जुड़े कई सवाल हैं जो अनसुलझे हैं.

कौन हैं सीधी की वायरल फोटो में दिख रहे लोग?

क्विंट ने फोटो में दिख रहे कनिष्क तिवारी, और नीरज कुंदेर के भाई शिवा कुंदेर की मदद से सभी लोगों की पहचान की है.

फोटो में बाएं से दाएं खड़े लोग हैं---

1 कनिष्क तिवारी - पत्रकार

2 आशीष सोनी- व्यापारी

3 शिवा कुंदेर रंग कर्मी

4 सुनील चौधरीजेड सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी

5 उज्ज्वल - व्यापारी

6 रोशनी प्रसाद - रंगकर्मी

7 फिरोज़ खान - ड्राइवर

8 आदित्य सिंह - कैमरामैन

सीधी के थाने में बिन कपड़ों के दिखे 8 लोग कौन हैं, BJP MLA का क्या है कनेक्शन?

इन लोगों का कहना है कि वो सिर्फ नीरज कुंदेर की गिरफ्तारी की जानकारी लेने गए थे लेकिन पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की और उनको अर्धनग्न अवस्था में रखा और बेइज्जती करने के लिए फोटो भी वायरल कर दी.

क्विंट से बातचीत के दौरान कनिष्क ने बताया कि ये तस्वीर 2 अप्रैल की है और सीधी के कोतवाली थाने के अंदर ली गई थी.

"मैं सीधी का रहवासी हूं और एक पत्रकार हूं. 2 अप्रैल को कोतवाली पुलिस ने सीधी के एक रंगकर्मी नीरज कुंदेर को फर्जी आईडी बनाकर सीधी विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आधार पर गिरफ्तार किया और उनको जेल भेज दिया. इस बात का पता जब उनके घरवालों और शुभचिंतकों को लगा तो वो लोग जानकारी लेने के लिए थाने पहुंचे, जहां पर मैं भी इस खबर को कवर करने पहुंचा. कोतवाली पुलिस ने जो लोग नीरज कुंदेर के बारे में जानकारी लेने पहुंचे थे उनके साथ मुझे भी गिरफ्तार कर लिया और थाने में ले जाकर मारपीट की."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"क्योंकि मैं लोकल बघेली भाषा में अपना एक न्यूज चैनल यूट्यूब पर चलता हूं जिसमे समय समय पर सीधी विधायक और पुलिस की कारवाई के बारे में भी खबर चलाता हूं इसलिए मेरे साथ विधायक के दबाव के चलते ऐसा किया गया. साथ ही जो रंगकर्मी नीरज के समर्थक पहुंचे थे उनको भी कपड़े उतरवाकर हवालात में रखा गया."

फोटो के वायरल होने के बाद जिले के एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने फोटो की पुष्टि करते हुए कहा कि , "पकड़े गए लोग पत्रकार नहीं थे, एक यूट्यूब चैनल चलाते थे और उपद्रव करने के चलते पहले हिरासत में लिया गया था और फिर इंडियन पीनल कोड की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया था"

कौन हैं नीरज कुंदेर और क्यों हुई उनकी गिरफ्तारी?

नीरज कुंदेर, सीधी जिले के रंगकर्मी हैं और सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला और उनके परिवार के खिलाफ कथित तौर पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में उनको 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था.

विधायक के पुत्र गुरुदत्त शरण शुक्ला ने 5 जनवरी 2022 को कोतवाली थाने में सोशल मीडिया पर उनके और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की शिकायत दर्ज कराई थी.

क्विंट से नीरज ने कहा कि पहले विधायक और उनके अच्छे संबंध थे लेकिन ऑडिटोरियम की मांग के चलते रिश्ते खराब हुए और जिसके बाद विधायक की तरफ से उनपर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणियां करवाई गईं और एक फर्जी मामले में उन्हें फंसाया गया.

"मैं एक रंगकर्मी हूं और सामाजिक काम भी करता हूं. जो वर्तमान विधायक हैं वो भी जुड़े हुए थे हमारे साथ. हम लोग कई सालों से आग्रह कर रहे थे कि एक ऑडिटोरियम बनाया जाए सीधी में, लेकिन विधायक जी ने लटका कर रखा. फिर हमने सोचा कि कलेक्टर सर के माध्यम से इसको करवाया जाए. लेकिन विधायक जी इस बात नाराज हो गए और कलेक्टर का ट्रांसफर करवा दिया। हमने इसका विरोध किया तो विधायक जी और गुस्सा हो गए.
गिरफ्तार किए गए रंगकर्मी नीरज

नीरज आगे बताते हैं कि -''इसके बाद मुझे सोशल मीडिया पर टारगेट किया जाने लगा. इन लोगों ने इनकम टैक्स से ले कर हर तरह से फंसाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ गलत किया होगा तब तो फंसाएंगे. 2 अप्रैल पुलिस आई और मुझे यह कहकर कि तुम फर्जी आईडी चलाते हो मुझे जेल में डाल दिया। 151 की धारा के तहत भेजा और 4 दिन जेल में रखा. तहसीलदार पर दबाव बनाया गया कि जमानत नहीं मिलनी चाहिए. "

विधायक का क्या पक्ष है?

हालांकि सीधी विधायक के पुत्र गुरुदत्त शरण शुक्ला जिन्होंने फर्जी आईडी को लेकर शिकायत की थी उन्होंने दबाव बनाने के आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने आम नागरिक होने के हक के तहत शिकायत की थी और कानून अपना कर रहा रहा है.

"क्या विधायक या विधायक पुत्र हो जाने से हमारे हक मार जाते हैं ? क्या कोई भी हमारी बहन और मां के खिलाफ कुछ भी गंदी बात लिखने के लिए आजाद होगा? और नीरज कुंदेर को मेरे पिता जी बेटा मानते थे, मेरी बहन भइया बोलती थी और उसके बाद जब फर्जी आईडी के पीछे उनका नाम आया तो मैं खुद सकते में आ गया था''.
गुरुदत्त शरण शुक्ला, स्थानीय विधायक के बेटे

फांसी न लगा लें इसलिए अंडरवियर में रखा: सीधी पुलिस

मामले में जब कोटवाली प्रभारी मनोज सोनी से पत्रकारों ने बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों को अंडरवियर में इसलिए रखा ताकि वो लोग फांसी न लगा लें.

" ये बात मैं भी मानता हूं कि थाने की गोपनीयता भंग हुई है और इसके विषय में पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग से जांच के आदेश दे दिए गए हैं. और जो बात आ रही है न्यूड फोटो वाली तो ऐसा कुछ नहीं है. वो लोग अंडरवियर में थे और हमलोग उनको अंडरवियर में हवालात में इसलिए रखते हैं ताकि कोई फांसी न लगा ले."
मनोज सोनी प्रभारी कोतवाली थाना

घटना के सामने आने के बाद कल 7 अप्रैल को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया और उसके बाद सीधी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनी और एसएचओ अभिषेक सिंह को लाइन हाजिर किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Apr 2022,09:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT