advertisement
वीडियो प्रोड्यूसर- अपर्णा सिंह
वीडियो एडिटर- राजबीर सिंह
रामनवमी (Ramnavmi) में रविवार को खरगोन (Khargone) में सांप्रदायिक झड़पों के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. सोमवार, 12 अप्रैल को आरोप लगाकर कईयों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया. जिनके घर गिराए गए उनमें से 4 परिवारों ने गौशाला में शरण ली.
शहजाद खान, जिनका घर प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया, उन्होंने क्विंट को बताया, "हम तब से यहां रह रहे हैं जब से हमारा घर गिरा दिया गया. आस-पास के लोग हमें खाना मुहैया कराते हैं और पड़ोसी भी हमारी मदद कर रहे हैं."
शहजाद खान की पत्नि रोशनी ने कहा रात 9 बजे तक हमें कहीं रहने को जगह नहीं मिली, मेरे पति ने रात को आ कर बताया कि रहने के लिए व्यवस्था हो गई है तब हम वहां के लिए निकले.
एक अन्य निवासी हसीना ने कहा कि सरकार की ओर से कुछ लोग उनके बारे में पूछताछ करने आए थे. हसीना ने कहा, "सरकार के कुछ लोग सुबह हमारे बारे में पूछने आए. उन्होंने हमसे पूछा कि हम कैसे हैं. इसलिए मैंने उन्हें उस भयानक स्थिति के बारे में बताया, जिसमें हम थे." हसीना ने कहा कि लोगों ने उन पर दया करके उन्हें आश्रय दिया है.
बता दें कि गौशाला में रुके लोगों के पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है, यहां शरण लेने वालों में से कई बच्चे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)