Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Madhya Pradesh: मुरैना की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट- 4 की मौत, कई घायल

Madhya Pradesh: मुरैना की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट- 4 की मौत, कई घायल

आसपास के लोगों का कहना है कि पटाखों से विस्फोट हुआ है, तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि सिलेंडर से विस्फोट हुआ है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Madhya Pradesh: मुरैना की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट- 4 की मौत, कई घायल</p></div>
i

Madhya Pradesh: मुरैना की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट- 4 की मौत, कई घायल

(फोटो- क्विंट  हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुरैना (Morena) के बानमोर थाना क्षेत्र में जैतपुर रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया है, जिसमें चार लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फैक्ट्री में दीपावली के लिए पटाखा बनाया जाता था. इस विस्फोट में वो मकान जमींदोज हो गया, जिसमें पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, वहीं मलबे में दबे लोगों को जेसीबी मशीन की मदद से निकाला जा रहा है.

आसपास के लोगों का कहना है कि पटाखों से विस्फोट हुआ है, तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि सिलेंडर से विस्फोट हुआ है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और विस्फोट के वजहों की पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया दुःख

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुरैना के बानमोर इलाके में एक पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मृत्यु होने और कई लोगों के घायल होने पर मलबे में दबे होने का दुखद समाचार मिला है. सरकार इस पूरी घटना की जांच करवाये, राहत कार्यों में तेजी लाकर मलबे में दबे लोगों को सकुशल निकालने के प्रयास हो और दीपावली पर्व को देखते हुए इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT