Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP पटवारी भर्ती में हुई घांधली? हंगामे के बीच CM शिवराज ने नियुक्ती पर लगाई रोक

MP पटवारी भर्ती में हुई घांधली? हंगामे के बीच CM शिवराज ने नियुक्ती पर लगाई रोक

Madhya Pradesh Patwari Pariksha: पटवारी चयन परीक्षा में कथित गड़बड़ी के आरोप पर सूबे की सियासत गरमाई

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर प्रदर्शन करते छात्र</p></div>
i

पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर प्रदर्शन करते छात्र

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप-दो और सब ग्रुप-चार की पटवारी चयन परीक्षा में कथित गड़बड़ी सामने आने के बाद परीक्षार्थी सड़क पर उतर आए हैं. वहीं इसके बाद राज्य में सियासत भी गरमाई हुई है. प्रदर्शन कर रहें छात्र जांच की मांग कर रहे हैं. बढ़ते बवाल के बीच सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, 'इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं'

क्या है पूरा मामला ?

कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा का केंद्र ग्वालियर का एक महाविद्यालय बनाया गया था. आरोप है कि यह महाविद्यालय वर्तमान बीजेपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा का है. परीक्षा के नतीजे जब सामने आए तो टॉप 10 स्कोररों में से सात छात्रों ने इसी सेंटर पर अपना एग्जाम दिया था. वहींं इस केंद्र से कुल 144 परीक्षार्थियों का का चयन हुआ. इसके बाद मामले ने जोर पकड़ ली.

यह बात कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने सामने आई. इसके बाद गुरुवार को इंदौर में हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतरे आए. कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और परीक्षा में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार पर कार्रवाई की मांग की. कई छात्रों ने पूरी परीक्षा ही निरस्त करने की मांग की है. इस मामले के तूल पकड़ने पर सियासी बयानबाजी भी जोर पकड़ रही है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विट कर इस मामले पर कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के शासन में एक बार फिर भर्ती में घोटाले की खबरें आ रही हैं. नौकरियों के लिए पदों की लाखों रुपए में बोली लगाए जाने की खबरें हैं और सरकार जांच कराने से क्यों कतरा रही है? भर्ती घोटालों से जुड़े होने के आरोप में बीजेपी नेताओं का नाम ही क्यों सामने आता है ? नौकरी के लिए भर्तियों में केवल घोटाले ही घोटाले हैं. बीजेपी सरकार लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में क्यों डाल रही है ?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश में हुए पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ हजारों छात्र इंदौर में प्रदर्शन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में जिस तरह से हर प्रतियोगी और भर्ती परीक्षा में धांधली और घोटाला सामने आ रहा है, उससे मेहनत करने वाले छात्रों का नाराज होना स्वाभाविक है. मैं मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि वह नौजवानों के इस असंतोष और गुस्से को समझें. भ्रष्टाचार और घोटाले के हर मामले को लीपापोती कर दबा देने की मानसिकता छोड़कर छात्रों के साथ न्याय करें.

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार 

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ग्वालियर के छात्रों की योग्यता पर सवाल उठा रहे है. जब कांग्रेस सरकार में थी तब ग्वालियर के लोगों ने दुराग्रह देखा आपका. ग्वालियर के नौजवान जिस पर कुठाराघात कर रहे हों, उनकी योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं आप. आप के कार्यकाल में तो एक नौकरी तक नहीं दी गई.

'नरेंद्र मोदी जी पटवारी भर्ती घोटाले की तत्काल सीबीआई से जांच करवाने का कष्ट करें'

इस प्रदर्शन की तस्वीरों को साझा करते हुए पूर्व मंत्री अरुण यादव ने ट्विट कर कहा, पटवारी भर्ती घोटाले मे तों अब बीजेपी के छात्र संगठन एबीवीपी एनआरआई कॉलेज के मालिक विधायक का पुतला जला रहे हैं. साथ ही बीजेपी के पार्षद पुत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धृतराष्ट बता रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी पटवारी भर्ती घोटाले की तत्काल सीबीआई से जांच करवाने का कष्ट करें.

इससे पहले भिंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया और पुतले का भी दहन किया था. छात्रों ने ग्वालियर के कॉलेज संचालक पर कार्रवाई की मांग की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT