मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: आदिवासी शख्स पर पेशाब करने के आरोपी BJP वर्कर की राजनीतिक पहुंच कितनी है?

MP: आदिवासी शख्स पर पेशाब करने के आरोपी BJP वर्कर की राजनीतिक पहुंच कितनी है?

Pravesh Shukla के पिता ने बताया कि वो बीजेपी का सक्रिय नेता है और विधायक के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहा है.

विष्णुकांत तिवारी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP: BJP वर्कर प्रवेश शुक्ला कौन है? आदिवासी शख्स पर यूरिन करने का आरोप </p></div>
i

MP: BJP वर्कर प्रवेश शुक्ला कौन है? आदिवासी शख्स पर यूरिन करने का आरोप

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बीजेपी के एक कार्यकर्त्ता, प्रवेश शुक्ला (Pravesh Shukla) के द्वारा एक आदिवासी व्यक्ति पर कथित तौर पर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके लगभग 24 घंटे बाद ही, जिला प्रशासन ने बुधवार (5 जुलाई) को आरोपी के घर के कुछ हिस्सों पर बुलडोजर चला दिया.

आरोपी को मंगलवार 4 जुलाई की देर रात अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

बुधवार दोपहर जैसे ही जिला प्रशासन बुलडोजर लेकर उसके (प्रवेश शुक्ला) के घर पहुंचा, तो आरोपी की मां और परिवार के सदस्य बुलडोजर न चलाने की गुहार लगाते दिखे.

वायरल वीडियो में बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला को सीधी में कोल जनजाति के सदस्य, 36 वर्षीय दशमत रावत नामक एक आदिवासी व्यक्ति पर कथित तौर पर पेशाब करते हुए देखा गया है. प्रवेश शुक्ला को कथित तौर पर बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के सहयोगी बताया जा रहा है. हालांकि, विधायक ने इंकार कर दिया है. घटना के बाद से मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा गयी है.

बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला कथित तौर पर बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का सहयोगी है.

(फोटो: द क्विंट द्वारा एक्सेस किया गया)

मामला बुलडोजर एक्शन तक पहुंचने के साथ, द क्विंट ने प्रवेश शुक्ला के बैकग्राउंड और राजनीतिक संबंधों की गहराई से जांच की.

एक बीजेपी कार्यकर्ता, स्थानीय ठेकेदार और 'गुर्गा'

प्रवेश शुक्ला मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कुबरी गांव का रहने वाला है. मंगलवार, 4 जुलाई को वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद, प्रवेश के पिता रमाकांत शुक्ला ने मीडिया को बताया कि वह क्षेत्र में एक सक्रिय राजनेता रहा है और पिछले 4-5 वर्षों से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहा है.

दरअसल, घटना के बाद प्रवेश शुक्ला की स्थानीय विधायक के साथ-साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित बीजेपी नेताओं के साथ समारोहों और रैलियों में भाग लेने की कई तस्वीरें सामने आईं.

ऐसी ही एक कथित तस्वीर में प्रवेश गृह मंत्री के पीछे उनकी जय-जयकार करते नजर आ रहा है.

प्रवेश गृह मंत्री के पीछे उनकी जय-जयकार करते नजर आ रहा.

(फोटो: द क्विंट द्वारा एक्सेस किया गया)

विधायक केदारनाथ शुक्ला के साथ प्रवेश

(फोटो: द क्विंट द्वारा एक्सेस किया गया)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक अन्य तस्वीर में वह केदारनाथ शुक्ला के साथ बैठा नजर आ रहा है और एक अन्य तस्वीर में विधायक उसे मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं.

प्रवेश को मिठाई खिलाते हुए विधायक

(फोटो: द क्विंट द्वारा एक्सेस किया गया)

बीजेपी नेताओं द्वारा शुरू में पार्टी के साथ प्रवेश शुक्ला के जुड़ाव के दावों का खंडन करने के बावजूद, सीधी में बीजेपी के युवा विंग के नेताओं की एक लिस्ट में कथित तौर पर प्रवेश को कुचवाही मंडल यूथ विंग के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.

एक लिस्ट में कथित तौर पर प्रवेश को कुचवाही मंडल यूथ विंग के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.

(फोटो: द क्विंट द्वारा एक्सेस किया गया)

द क्विंट को स्थानीय सूत्रों ने बताया कि प्रवेश, जिसे बीजेपी विधायक का 'संरक्षण' प्राप्त है, इलाके में एक ठेकेदार के रूप में काम करता है और छोटे-मोटे निर्माण ठेके लेता है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि वह विधायक के 'गुर्गे' के रूप में भी काम करता है.

सूत्रों ने यह भी कहा कि प्रवेश सीधी में एक पुलिस स्टेशन के अंदर पत्रकारों और थिएटर कलाकारों को कथित तौर पर निर्वस्त्र करने की घटना में शामिल था, जिससे राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था.

विधायक केदारनाथ शुक्ल को बदनाम करने के आरोप में एक पत्रकार और थिएटर कलाकार समेत आठ लोगों को कोतवाली थाने के अंदर निर्वस्त्र कर दिया गया.

अपमान सहने वाले लोगों में से एक ने कहा, "दोनों मामलों में, सामान्य नाम विधायक केदारनाथ शुक्ला का है, और प्रवेश उनके गुर्गे की तरह था जो लोगों को गाली देता था, हंगामा करता था और उनकी पिटाई करता था."

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से हमारे विधायक आतंक और धमकी के साथ इस तरह से काम करते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT