advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) जिले में का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स, मजदूर पर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद बवाल मच गया. वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कुबरी गांव बहरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. अब इस मामले का संज्ञान राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ले लिया है.
जानकारी के अनुसार, जिस आदमी पर पेशाब किया जा रहा है वह आदिवासी है और पेशाब करने वाले शख्स की पहचान प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है. मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए.
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि आज बेहद शर्मनाक वाकया सामने आया है, बीजेपी का नेता प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी पर पेशाब कर रहा है. ये इनकी मानसिकता दिखाती है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए विक्रांत ने आगे कहा कि ये कितना भी आदिवासियों के हितैषी बनें लेकिन हकीकत में ये सब आदिवासी विरोधी हैं और मनुवादी सोच के लोग हैं. यही वजह है कि आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार में सबसे ज्यादा बीजेपी नेताओं का ही नाम आता है.
बीजेपी विधायक केदार शुक्ला ने क्विंट हिंदी से बात करते हुए कहा कि वो आरोपी को जानते हैं लेकिन उन्होंने उसको अपना विधायक प्रतिनिधि होने के दावे को खारिज किया है.
सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो के अलावा आरोपी प्रवेश शुक्ला के पुरान चुनावी पोस्टर भी वायरल हो रहे हैं.
घटना सामने आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया है कि प्रदेश के सीधी जिले के एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है. आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है. पेशाब करने वाला व्यक्ति बीजेपी से जुड़ा बताया जा रहा है. इस घटना ने प्रदेश को पूरी तरह से शर्मसार किया है.
सोशल एक्टिविस्ट हंसराज मीना ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश में गरीब आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने वाले बीजेपी के युवा नेता प्रवेश शुक्ला की यह शरारत और उद्दंडता असहनीय है. आदिवासियों के प्रति बीजेपी का यह असली चेहरा है. मध्य प्रदेश प्रशासन प्रवेश शुक्ला के विरूद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करे.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट में सीएम शिवराज के सामने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ये जानवर कौन है?
गिरफ्तारी हुई या नहीं? CM साहेब ध्यान दें. ये है एक देश एक कानून. ये है BJP का आदिवासी सम्मान. जो पेशाब कर रहा है वो सीधी BJP MLA का करीबी प्रवेश शुक्ला है, जिसके सिर पर पेशाब कर रहा वो आदिवासी युवक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)