advertisement
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) ने मध्य प्रदेश के सीधी (Madhya Pradesh Sidhi) में एक पत्रकार और अन्य सात थिएटर आर्टिस्ट्स को पुलिस थाने के अंदर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किये जाने पर निंदा करते हुए अपनी नाराजगी जताई है.
एडिटर्स गिल्ड ने शुक्रवार, 8 अप्रैल को प्रेस रिलीज कर कहा कि "पुलिस और स्थानीय प्रशासन की पत्रकारों पर बेशर्मी से हमला करने और डराने-धमकाने की बढ़ती प्रवृत्ति बेहद परेशान करने वाली है". इसमें मांग की गयी है कि इन कार्यवाइयों की जांच की जानी चाहिए.
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने ओडिशा के बालासोर जिले में एक पत्रकार पर कथित हमले की भी निंदा की है.
प्रेस रिलीज के अनुसार एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से पत्रकारों और नागरिक समाज के सदस्यों के खिलाफ पुलिस की ज्यादतियों का तत्काल संज्ञान लेने और सभी स्तर पर लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों को लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रेस की स्वतंत्रता का सम्मान करने के लिए सख्त निर्देश जारी करने का आग्रह किया है.
क्विंट से बातचीत के दौरान कनिष्क ने बताया कि ये तस्वीर 2 अप्रैल की है और सीधी के कोतवाली थाने के अंदर ली गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)