Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Maharashtra: नागपुर में कोरोना विस्फोट, एक निजी स्कूल के 38 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

Maharashtra: नागपुर में कोरोना विस्फोट, एक निजी स्कूल के 38 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

इतनी ज्यादा संख्या में मामले आने के बाद स्कूल को पूरी तरह से 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>COVID-19: नागपुर के एक स्कूल में&nbsp;</p><p>38 बच्चे कोरोना पॉजिटिव</p></div>
i

COVID-19: नागपुर के एक स्कूल में 

38 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

(फोटो: IANS)

advertisement

एक तरफ जहां महाराष्ट्र मूसालाधार बारिश से परेशान है, वहीं दूसरी ओर कोरोना के केस भी बढ़ रहे हैं. इस बीच, नागपुर से बड़ी तेजी से कोरोना फैलने की खबर आई है. नागपुर के एक निजी कॉलेज के 38 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतनी ज्यादा संख्या में मामले आने के बाद स्कूल को पूरी तरह से 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही कैंप लगाकर नागपुर महानगर पालिका की ओर से सभी बच्चों की कोरोना वायरस की जांच की जा रही है

नागपुर के राय स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र को सबसे पहले कोरोना होने की रिपोर्ट सामने आई, जिसके बाद बाकी बच्चों का टेस्ट करवाए जाने पर आठवीं कक्षा के तकरीबन 30 से अधिक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इन सभी छात्रों को होम आइसोलेशन के लिए उनके घर पर रखा गया है, वहीं स्कूल ने नियम जारी कर कहा है कि कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही अब स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा.

नागपुर की जिलाधिकारी आर विमला ने बताया कि इस तरह कोरोना के मामले मिलने के बाद स्कूल को एहतियात बरतने के लिए गाइडलाइंस जारी की गई हैं, वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए और भी स्कूलों के लिए गाइडलाइंस आज जारी की जाएंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT