Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र सरकार को भी लगता है 80 तक पहुंच सकता है रुपया

महाराष्ट्र सरकार को भी लगता है 80 तक पहुंच सकता है रुपया

अमेरिकी कंपनी से हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए 80 रुपये के भाव से टेंडर जारी 

रौनक कुकड़े
भारत
Published:
डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट में लगातार तेजी आ रही है
i
डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट में लगातार तेजी आ रही है
फोटो : क्विंट हिंदी 

advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी पर एनडीए सरकार की फजीहत और बढ़ गई है. केंद्र सरकार भले ही रुपये की कमजोरी को थामने के लिए जोर-शोर से कोशिश का दावा कर रही हो लेकिन महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार को ही इस पर भरोसा नहीं हो रहा है. महाराष्ट्र सरकार को लगता है कि आने वाले दिनों में रुपया डॉ़लर के मुकाबले 80 पर पहुंच सकता है. यही वजह है कि इसने एक अमेरिकी कंपनी से होने वाले हेलीकॉप्टर सौदे के लिए एक डॉलर की कीमत 80 रुपये मान कर टेंडर जारी किए हैं.

हेलीकॉप्टर खरीद के लिए 80 रुपये के भाव पर जारी किया टेंडर

दरअसल महाराष्ट्र सरकार राज्य के वीआईपी की हवाई यात्रा के लिए अमेरिकी कंपनी सिर्कोस्की से एस76डी हेलीकॉप्टर खरीदना चाहती है. इसके लिए इसने इसी साल मई महीने में टेंडर जारी किया था. उस डॉलर के मुकाबले 70 रुपये की कीमत पर 127.11 करोड़ जारी किए गए थे. लेकिन अब सरकार ने 11 सितंबर 2018 को जारी किए पत्र में बताया है कि इस प्रस्ताव में सुधार करते हुए एक डॉलर के मुकाबले 80 रुपये के भाव के हिसाब से 145.27 करोड़ खर्च के लिए मंजूरी दी गई है.

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी किया गया टेंडर पेपर फोटो ः क्विंट हिंदी 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार ने कहा,रुपये को थामने की पूरी कोशिश कर रहे हैं

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) डॉलर के मुकाबले रुपये को और अधिक गिरने से रोकने के लिए कदम उठाएंगे. आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीट किया, रुपये में कल जो गिरावट आई है, वह मौलिक कमजोरी के कारण नहीं है, बल्कि यह बाजार में ऑपरेटरों द्वारा जरूरत से अधिक की गई प्रतिक्रिया को दिखाता है. सरकार और आरबीआई रुपये की और गिरावट को थामने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.

बुधवार को रुपया दिन के कारोबार में नए रिकार्ड स्तर तक गिर गया था, जो कि 72.91 रुपये प्रति डॉलर था. उसके बाद शाम 4.00 बजे इसमें थोड़ी मजबूती आई और रुपया 72.11 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. डॉलर के खिलाफ भारतीय रुपया अगस्त की शुरुआत से ही गिर रहा है और मंगलवार को यह रिकार्ड निचले स्तर 72.69 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें : भारत बंद पर राज ठाकरे ने शिवसेना को लताड़ा, कुत्ते से की तुलना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT