एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे की पार्टी पर विवादित बयान दिया है. राज ठाकरे ने कहा,
शिवसेना एक ऐसे कुत्ते की प्रजाति की तरह है जिसे ये नहीं पता कि उसकी पूंछ कहां है मुंह कहां है.
दरअसल, सोमवार को हुए 'भारत बंद' का एमएनएस समर्थन कर रही थी. वहीं शिवसेना बंद के खिलाफ थी, ऐसे में जब एमएनएस चीफ से पूछा गया कि शिवेसना तो भारत बंद को नाकाम बता रही है. इसपर आपका क्या कहना है? जवाब में राज ठाकरे ने शिवसेना की तुलना कुत्ते से करते हुए कहा कि जब शिवसेना के पैसे फंसे होते हैं तो वो गठबंधन से बाहर जाने की बात करने लगते हैं. जैसे ही उनकी फाइल क्लियर होती है, वो चुप हो जाते है.
शिवसेना बिना विजन की पार्टी है: राज ठाकरे
ठाकरे ने कहा कि शिवसेना बिना विजन की पार्टी है. उसे लोगों के सुख-दुख से कोई लेना देना नहीं है.
देश ये सब पिछले 4 साल से देख रहा है. उन्होंने (शिवसेना) सिर्फ डीजल-पेट्रोल की कीमतों पर संपादकीय लिखा है, उनके पास अब कुछ नहीं बचा है. वो नहीं जानते हैं कि उन्हें करना क्या है. शिवसेना को ज्यादा अहमियत देने की जरूरत नहीं है.
एमएनएस चीफ ने पीएम मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को राजा की तरह व्यवहार करना चाहिए, कारोबारी की तरह नहीं. ठाकरे ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर रविशंकर प्रसाद कह रह हैं कि कीमत कम करना सरकार के हाथ में नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष में थी तब उसे इन सब बातों की याद नहीं आई.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर घमासान मचा हुआ है. सोमवार को कांग्रेस समेत 22 दलों ने 'भारत बंद' रखा. शाम होते-होते सड़क का ये झगड़ा सोशल मीडिया पर भी दिखा. पहले बीजेपी ने अपनी तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतों का चार्ट ट्विटर पर शेयर किया, ठीक इसके बाद क्रूड ऑयल की कीमतों के साथ एक ऐसा ही चार्ट कांग्रेस ने शेयर कर पलटवार किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)