advertisement
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को वित्तीय राहत पैकेज देने का ऐलान किया है.
राज्यपाल की घोषणा के मुताबिक, खरीफ फसलों के लिए 2 हेक्टेयर तक 8,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की राहत मिलेगी. इसके साथ ही बागवानी-बारहमासी फसलों के लिए 2 हेक्टेयर तक 18000 प्रति हेक्टेयर की राहत देने का ऐलान किया गया है.
इस राहत पैकेज के अलावा राज्यपाल ने प्रभावित क्षेत्र के लिए भू-राजस्व की छूट और किसानों के आश्रितों के लिए स्कूल और कॉलेजों के परीक्षा शुल्क में छूट की घोषणा की है.
महाराष्ट्र में फिलहाल, राष्ट्रपति शासन लागू है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन ने बहुमत हासिल किया था. लेकिन दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान चल रहा है. अब शिवसेना ने बीजेपी से अलग होकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की ठान ली है.
बता दें इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर किसानों के मुद्दे पर चर्चा की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि पर सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)