Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BHU छात्रों से मुस्लिम संस्कृत प्रोफेसर की अपील- मुझे समझ तो लो

BHU छात्रों से मुस्लिम संस्कृत प्रोफेसर की अपील- मुझे समझ तो लो

बीएचयू में फिरोज खान को असिस्टेंट संस्कृत प्रोफेसर का पद मिला है

ऐश्वर्या एस अय्यर
भारत
Updated:
बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन
i
बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर के खिलाफ प्रदर्शन
(फोटो: अरूप मिश्रा/क्विंट) 

advertisement

'अगर आप (बीएचयू स्टूडेंट) मुझे एक मौका दोगे, तो इस बात की संभावना है कि आपके विरोध-प्रदर्शन की जरूरत नहीं होगी.'

राजस्थान के जयपुर निवासी 28 वर्षीय फिरोज खान उस वक्त काफी उत्साहित थे, जब उन्हें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में असिस्टेंट संस्कृत प्रोफेसर का पद मिला था. हालांकि वह इसी उत्साह के साथ पढ़ाना शुरू करते, इससे पहले ही बीएचयू के छात्रों ने उनकी नियुक्ति के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

(फोटो: ऐश्वर्या एस अय्यर/क्विंट)
इन छात्रों की दलील है कि जिस तरह एक हिंदू मदरसे में नहीं पढ़ा सकता, उसी तरह एक मुस्लिम की गुरुकुल में कोई जगह नहीं है.’

खान ने बताया, ''मुझे याद है कि जब मैं अपना इंटरव्यू देकर निकला था, तो छात्रों की भीड़ जुट गई थी, लेकिन उन्होंने मुझसे कुछ कहा नहीं था.'' छात्रों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से खान अभी तक एक भी क्लास नहीं ले पाए हैं. हालांकि उन्होंने ये उम्मीद नहीं छोड़ी है कि स्थिति बदलेगी और उनके छात्र उनके आसपास होंगे.

खान ने अपनी मौजूदा लोकेशन के बारे में ना बताते हुए क्विंट से कहा,

‘’हो सकता है कि मैं बीएचयू के छात्रों के सोचने का तरीका बदल पाऊं. ये नहीं पता कि मैं ये कैसे करूंगा, पर देखते हैं कि आगे क्या होता है. अगर वो मुझे अच्छी तरह जान लें, तो हो सकता है कि वो मुझे पसंद करने लगें.’’
फिरोज खान

फिरोज खान ने राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान से संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने गेस्ट फेकल्टी के तौर पर इस संस्थान में पढ़ाया भी था.

खान ने बताया, ‘’मेरे दादा हिंदू भजन गाया करते थे और मेरे पिता ने उनसे सीखा था. अभी भी मेरे पिता भजन गाने के लिए गोशाला जाते हैं.’’

फिरोज के पिता भी संस्कृत के जानकर हैं. फिरोज जब स्कूल में थे, तब उनके पिता ने उन्हें संस्कृत सीखने के लिए प्रेरित किया था. हालांकि विरोध-प्रदर्शनों की वजह से फिरोज के पिता चाहते हैं कि फिरोज लौटकर घर आ जाएं.

इस बारे में फिरोज ने बताया,

‘’मेरे पिता रात में सो नहीं पाते. मेरा भाई भी लगातार मुझे फोन करता रहता है. वो कहते हैं कि घर से दूर रहने की कोई जरूरत नहीं है, हमारे पास जो भी है, हम उसके साथ जी लेंगे. मगर मुझे लगता है कि मुझे यहीं रुकना चाहिए.’’
फिरोज खान
(फोटो: ऐश्वर्या एस अय्यर/क्विंट)

फिरोज इसलिए भी बीएचयू छोड़ना नहीं चाहते क्योंकि इसके साथ उनकी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं. वह कैंपस में अपने पहले दौरे के के बारे में बताते हैं, ''साल 2017 में मुझे बीएचयू के संस्कृत महोत्सव में बुलाया गया था. सबकुछ बहुत यादगार था. मुझे सुविधापूर्वक एक गेस्ट हाउस में ठहराया गया था. मेरी सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया था. मुझे काफी सम्मान भी मिला था.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Nov 2019,04:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT