advertisement
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद कई तरह के सवाल उठे. इंडस्ट्री में नेपोटिज्म से लेकर उनके करीबियों तक पर सवाल उठे. इसी बीच उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा कि सुशांत के सुसाइड की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए. जिसके बाद ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. अब इसी को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सुशांत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है.
बता दें कि 34 साल के सुशांत बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे, लेकिन उन्होंने अपने ही फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने भी उनकी मौत की वजह को फंदे से दम घुटना ही बताया. अब इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा,
"इस केस को सीबीआई को देने की कोई जरूरत नहीं थी. हमारे पुलिस अधिकारी काबिल हैं और सही दिशा में जांच को आगे बढ़ा रहे हैं. हम इस केस में बिजनेस राइवलरी के एंगल को भी देख रहे हैं."
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने ट्विटर पर उनके सुसाइड की सीबीआई जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था, “मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. उनकी मौत को एक महीने से ऊपर हो गया है. मेरा सरकार में पूरा भरोसा है, लेकिन मैं आपसे हाथ जोड़कर इस मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध करती हूं. मैं बस ये जानना चाहती हूं कि ये कदम उठाने के लिए सुशांत पर किस बात का दबाव था.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)