advertisement
महाराष्ट्र में सरकार बदलते ही राज्य के अंदर 'सत्ता' के कुछ नए ठिकाने बन गए हैं, जिसे राज्य का पावर सेंटर कहा जा सकता है. राज्य में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के साथ बने 'अनोखे' गठबंधन के साथ ही, महाराष्ट्र में सत्ता के ये कुछ महत्वपूर्ण केंद्र हैं. ये नए पते आने वाले समय में महाराष्ट्र की राजनीतिक गतिविधियों के केंद्र बने रह सकते हैं.
मुंबई के बांद्रा-ईस्ट में स्थित ‘मातोश्री’ ठाकरे परिवार का निवास है, जो 1970 से ही राजनीतिक गतिविधियों के कारण चर्चा में रहा है. यहां तक कि जब 1995-99 के बीच शिवसेना-बीजेपी गठबंधन की सरकार थी, तत्कालीन शिवसेना चीफ बाल ठाकरे मातोश्री को गठबंधन का "रिमोट कंट्रोल" कहा करते थे.
तीन मंजिला इस बंगले में पार्टी के कामों के लिए काफी जगह है. बंगले के ग्राउंड फ्लोर पर एक कॉन्फ्रेंस रूम और कुछ ऑफिस चैंबर्स हैं. दूसरा फ्लोर, जहां बाल ठाकरे रहा करते थे, वो बंद रहता है. लेकिन सिर्फ चुनिंदा गेस्ट के लिए खुलता है. तीसरे फ्लोर पर उद्धव और रश्मि ठाकरे अपने दोनों बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे के साथ रहते हैं.
मुंबई में मातोश्री को ठाकरे परिवार के ‘पावर सेंटर’ के तौर पर देखा जाता है. यहां राजनीतिक दिग्गजों के अलावा फिल्म जगत के सेलिब्रिटी तक घूमने आ चुके हैं, जिसमें माइकल जैक्सन तक शामिल हैं.
पहले की तरह, मुख्यमंत्री की कुर्सी का ठाकरे परिवार के पास "रिमोट कंट्रोल" नहीं, बल्कि अब "डायरेक्ट कंट्रोल" है. उद्धव अब अपना समय मातोश्री के अलावा वर्षा में भी बिताएंगे.
मालाबार हिल में स्थित यह "आलीशान बंगला" महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खाली कर दिया है. ठाकरे ने अब तक घोषणा नहीं की है कि वह कब अपने आधिकारिक निवास में जा रहे हैं. यह बंगला महाराष्ट्र विधानसभा से सिर्फ 8 किलोमीटर दूर है.
ठाकरे के मातोश्री की तरह, शरद पवार का निवास स्थान सिल्वर ओक्स राजनीतिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं होता है. दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी में स्थित इस घर के ग्राउंड फ्लोर पर सीनियर पवार अपनी पत्नी प्रतिभा के साथ रहते हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले अपने परिवार के साथ फर्स्ट फ्लोर पर रहती हैं.
पवार अपनी राजनीतिक बातचीत और बैठकों को नरीमन प्वाइंट के नजदीक यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में करते थे. हालांकि, 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम ने इसे बदल दिया.
सिल्वर ओक्स तब पहली बार चर्चा में आया, जब उद्धव और आदित्य ठाकरे 21 नवंबर को गठबंधन की चर्चा के लिए उनके आवास पर मिलने गए. बाद में फिर से इसकी चर्चा हुई, जब अजित पवार फडणवीस कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद सिल्वर ओक्स पहुंच गए.
एनसीपी मुख्यालय नरीमन प्वाइंट में स्थित है. वहीं आलीशान यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान कन्वेंशन सेंटर पार्टी मीटिंग के लिए NCP नेताओं से भरा रहता है.
शरद पवार पार्टी मुख्यालय के बजाय कन्वेंशन सेंटर में ही वन-टू-वन मीटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. जब 23 नवंबर की सुबह अजित पवार के 'बगावत' की खबर आई, सभी विधायकों को बैठक के लिए इसी सेंटर में बुलाया गया था.
हालांकि, इस जगह का इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी करती है. यहां तक कि कांग्रेस भी राजनीतिक बैठकों के लिए इस जगह का इस्तेमाल करती है.
महाराष्ट्र सरकार का मंत्रालय, विधानसभा के पास ही है. मालाबार हिल में स्थित सह्याद्री स्टेट गेस्ट हाउस बंद-दरवाजे की बैठकों के लिए जाना जाता है. पिछले पांच सालों में, फडणवीस सरकार ने इसी जगह पर कई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किए थे.
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार के गठबंधन समन्वय समिति बनाने के साथ, सह्याद्री गेस्ट हाउस भी भविष्य में चर्चा में रहने वाला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined