Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र में बदल गया सरकारी बैंकों का समय, यहां है नया टाइम टेबल

महाराष्ट्र में बदल गया सरकारी बैंकों का समय, यहां है नया टाइम टेबल

महाराष्ट्र में सभी सरकारी बैंकों का टाइमिंग अब एक जैसा ही है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
महाराष्ट्र में  सभी सरकारी बैंकों का टाइमिंग अब एक जैसा ही है.
i
महाराष्ट्र में सभी सरकारी बैंकों का टाइमिंग अब एक जैसा ही है.
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

महाराष्ट्र में 1 नवंबर से सरकारी बैंकों का टाइम टेबल बदल गया है. ग्राहकों की सुविधा और आसान बैंकिंग सर्विस को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र में सरकारी बैंकों का समय बदला गया है. अब राज्य के सभी सरकारी बैंकों का टाइमिंग एक जैसा ही है.

अब ग्राहक मुंबई में किसी सरकारी बैंक की ब्रांच में जाए या पुणे में किसी ब्रांच में जाए, सभी पीएसयू बैंकों के खुलने बंद होने का समय एक ही है.

अब तक, सभी पीएसयू बैंकों के खुलने-बंद होने का समय अलग-अलग होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब तक ज्यादातर बैंक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलते थे. जबकि ग्राहकों के लिए दोपहर 3:30 बजे तक ही खुलते थे.

क्या है नया टाइमटेबल

  • नए टाइमटेबल के अनुसार, शहरी इलाके में बैंक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे. जबकि ग्राहकों के लिए बैंकिंग टाइमिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक है.
  • कमर्शियल इलाकों में, बैंकिंग टाइमिंग सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक है, लेकिन ग्राहकों के लिए बैंक शाम 5 बजे तक ही खुले रहेंगे.
  • अन्य सभी इलाकों में, बैंक अब सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे. ग्राहकों के लिए शाम 4 बजे बैंक का दरवाजा बंद हो जाएगा.

ये टाइम टेबल सभी सरकारी बैंकों (SBI, BOB, PNB, केनरा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक आदि) पर लागू हो रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिर बैंक समय में बदलाव क्यों?

महाराष्ट्र के सरकारी बैंकों के समय में बदलाव की प्रक्रिया वित्त मंत्रालय के Enhanced Access and Service Excellence Program (EASE) 2.0 के तहत सुधारों का हिस्सा है.

इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने पूरे देश में पीएसबी बैंकों के लिए तीन टाइम स्लॉट को मंजूरी दी थी. ये टाइम स्लॉट थे- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे, सुबह 10 से शाम 4 बजे और सुबह 11 से शाम 5 बजे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT