Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिंदू महासभा ने दुर्गा पंडाल में महात्मा गांधी को दिखाया 'महिषासुर', मचा बवाल

हिंदू महासभा ने दुर्गा पंडाल में महात्मा गांधी को दिखाया 'महिषासुर', मचा बवाल

हिंदू धर्म की मान्यताओं और पौराणिक कथाओं के मुताबिक, मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>महिषासुर की जगह गांधी</p></div>
i

महिषासुर की जगह गांधी

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

जहां एक तरफ देश महात्मा गांधी को उनकी जयंती यानी 2 अक्टूबर को याद कर रहा था, वहीं हिंदू महासभा उन्हें राक्षस बताने में जुटा है. जहां एक तरफ लोग दुर्गा पूजा (Durga Puja) का उत्सव मना रहे हैं, वहीं हिंदू महासभा दुर्गा पूजा पंडाल में महिषासुर के चेहरे की जगह महात्मा गांधी की प्रतिमा लगा रहा है.

दरअसल, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रूबी पार्क के पास अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ महिषासुर के रूप में महात्मा गांधी को दिखाया गया है. पंडाल में मां दुर्गा महात्मा गांधी का वध करते दिखाई दे रही हैं.

वहीं हिंदू महासभा की इस हरकत पर जवाब विवाद बढ़ा तो आयोजकों ने कहा कि ये सिर्फ एक "संयोग" था, हालांकि हिंदू महासभा का कहना है कि स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी की भूमिका के लिए उनकी आलोचना की जानी चाहिए.

महात्मा गांधी के अपमान की कोशिश पर करीब-करीब सभी राजनीतिक दल, जिसमें राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, सीपीआई-एम और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों से आलोचना की है.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा की पश्चिम बंगाल प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया,

“एक सिर पर बिना बालों वाले और चश्मा पहने हुए व्यक्ति गांधी हो, जरूरी नहीं. असुर के हाथों में एक ढाल है. गांधी ने कभी ढाल नहीं रखा. यह संयोग ही है कि हमारा ‘असुर’ जिसका मां दुर्गा संहार कर रही हैं, वह गांधी जैसा दिखता है. कई लोगों ने कहा कि यह गांधी जैसा दिखता है. हालांकि, यह भी सच है कि गांधी की आलोचना होनी चाहिए.”

TMC का BJP पर हमला

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने इसे 'अभद्रता की पराकाष्ठा' करार देते हुए कहा,

"यह BJP का असली चेहरा है. बाकी वे जो करते हैं वह ड्रामा है. महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं. दुनिया गांधी और उनकी विचारधारा का सम्मान करती है. महात्मा गांधी का ऐसा अपमान स्वीकार नहीं किया जा सकता. हम पुरजोर विरोध करते हैं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CPI-M के केंद्रीय समिति के सदस्य सामिक लाहिरी ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “यह बीजेपी है और यह संघ परिवार है. वे केवल देश को बांटना जानते हैं. वे ब्रिटिश विरोधी ताकतों को 'असुर' और ब्रिटिश को मां दुर्गा मानते हैं.”

वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी ने हिंदू महासभा के हरकतों पर निंदा जाहिर की है. बीजेपी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'हम ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करते हैं. ऐसी चीजें बिल्कुल अस्वीकार्य हैं और प्रशासन को आयोजकों के खिलाफ तत्काल कदम उठाने चाहिए.”

बता दें कि हिंदू धर्म की मान्यताओं और पौराणिक कथाओं के मुताबिक, मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था.

वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के चंद्रचूड़ ने भले ही महिषासुर की जगह बापू की प्रतिमा को संयोग कहा हो लेकिन थोड़ ही देर बाद वो बापू के खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया. चंद्रचूड़ ने गांधी-मुक्त भारत की बात कही. चंद्रचूड़ ने कहा, "राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका के लिए उनकी आलोचना की जानी चाहिए. हमारे असली नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह हैं. हम गांधी की आलोचना करने से नहीं डरते. किसी को बिल्ली को घंटी बजानी है. उसे सम्मान नहीं मिलता. हम सभी को एक स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि हम गांधी-मुक्त भारतवर्ष चाहते हैं. हम पूछते हैं कि केंद्र सरकार नाथूराम गोडसे की किताब 'व्हाई आई किल्ड गांधी' को सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है."

यहां आपको जानना जरूरी है कि हिंदू महासभा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथू राम गोडसे को अपना नायक मानती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT