advertisement
Maldives Controversy: मालदीव विवाद के बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने मालदीव के मंत्रियों द्वारा हाल ही में पीएम मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की है. वहीं, प्रेस रिलीज जारी कर FWICE ने सभी फिल्म निर्माताओं से मालदीव को बॉयकॉट करने की अपील की है.
FWICE ने अपने बयान में कहा "फिल्म मेकर्स मालदीव में शूटिंग करने की बजाए भारत में ऐसी ही किसी दूसरी जगह पर फिल्म की शूटिंग करें और पर्यटन के विकास में अपना योगदान दें."
फेडरेशन ने अपनी प्रेस रिलीज में लिखा- मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद तनाव का माहौल है. ऐसे में मीडिया और इंडस्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स, टेक्नीशियन्स और आर्टिस्ट्स का सबसे पुराने फेडरेशन FWICE ने एक फैसला लिया है.
इसके अलावा, दुनियाभर के निर्माताओं को ये सलाह दी जाती है कि वे मालदीव में किसी भी तरह की शूटिंग का प्लान न बनाएं. हम सभी अपने पीएम और राष्ट्र के साथ खड़े हैं.''
कई मशहूर हस्तियां ने लक्षद्वीप जैसे भारतीय द्वीपों का प्रचार करना शुरू कर दिया है. सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार और श्रद्धा कपूर तक, कई लोगों ने मालदीव छोड़कर लक्षद्वीप या अन्य भारतीय पर्यटन के जगह पर जाने की अपील की.
4 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टूरिजम को प्रमोट करने के लिए लक्षद्वीप की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इसके बाद लक्षद्वीप के बारे में लोग ज्यादा सर्च करने लगे. सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि जब भारत में इतनी खूबसूरत जगह है तो कहीं और क्यों जाना. मालदीव के मंत्रियों को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक टिप्पणी कर डाली. इसके बाद बात और भड़ गई. भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स और बॉलीवुड सेलेब्स पीएम मोदी के सपोर्ट में आए और मालदीव के मत्रियों को कड़ी फटकार लगाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)