ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी पर टिप्पणी करने वाले मालदीव के 3 मंत्री सस्पेंड, लक्षद्वीप से कैसे जुड़ा मामला?

मालदीव की एक मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी तक कर डाली, इसपर मालदीव सरकार ने क्या कहा?

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारी विवाद के बीच मालदीव सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अपने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है. मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महज़ूम माजिद पर गाज गिरी है, जिन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा था. यह रिपोर्ट स्थानीय मीडिया एटोल टाइम्स ने प्रकाशित की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के लक्षद्वीप (Lakshadweep) दौरे पर मालदीव के मंत्रियों ने बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया. खासकर मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी. भारत ने इसपर कड़ी आपत्ति भी जताई थी. जल्द ही मालदीव सरकार ने अपनी मंत्री मरियम शिउना द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया. एक बयान में, सरकार ने कहा कि 'राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार इन विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.'

चलिए आपको यह पूरा माजरा शुरू से बताते हैं.

पीएम मोदी का लक्षद्वीप दौरा

4 जनवरी को पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा कर बताया था कि उन्होंने लक्षद्वीप का दौरा किया है, वहां वे बीच पर घूमे, कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, स्नॉर्कलिंग जैसी एक्टिविटी की, इससे जुड़े कई फोटो और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए. इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई.

पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हें विदेशों के समंदर किनारे जाने से पहले भारत के लक्षद्वीप आना चाहिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई, किसी ने लिखा इससे लक्षद्वीप के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो कई लोगों ने लक्षद्वीप की सुंदरता की तुलना मालदीव से कर दी है.

मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणी

सोशल मीडिया पर जब मालदीव और लक्षद्वीप की तुलना होने लगी तो इस मामले में मालदीव के मंत्रियों ने भी टिप्पणी कर दी और विवाद हो गया.

मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला मोहजुम माजिद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि "मालदीव के पर्यटन को निशाना बनाने के लिए मैं भारत के पर्यटन को शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन भारत को हमारे बीच पर्यटन से कड़ी टक्कर मिलेगी. हमारा रिजॉर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ही इनके पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा है."

मालदीव के एक अन्य नेता जाहिद रमीज ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी द्वारा लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ाने को लेकर लिखा कि "बेशक यह अच्छा कदम है, लेकिन हमसे प्रतिस्पर्धा करना एक भ्रम ही है. वह हमारे जैसी सर्विस कैसे देंगे? साथ ही वहां के बीच साफ कैसे रह सकते हैं? कमरों में हमेशा रहने वाली बदबू भी सबसे बड़ी चुनौती है."

वहीं एक अन्य मंत्री मरियम शिउना ने भी विवादास्पद टिप्पणी की जिसकी निंदा मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने की. उन्होंने कहा कि मंत्री मरियम शिउना द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा "भयानक" थी और कहा कि भारत द्वीपसमूह राष्ट्र की सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक "प्रमुख सहयोगी" है.

बता दें कि, मालदीव की मंत्री मरियम शिउना ने एक्स पर हटाए गए पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "जोकर" और "कठपुतली" कहा था.

मालदीव सरकार ने मंत्रियों को किया सस्पेंड

मालदीव सरकार के खुद को पहले मंत्रियों के बयान से अलग किया और फिर उन्हें सस्पेंड कर दिया. पहले उसने अपने बयान में कहा है, "सरकार का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग लोकतांत्रिक और जिम्मेदार तरीके से किया जाना चाहिए, और ऐसे तरीकों से किया जाना चाहिए जो नफरत, नकारात्मकता न फैलाएं और मालदीव और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के बीच घनिष्ठ संबंधों में बाधा न डालें."

बयान में कहा गया, "सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे."

इसके बाद एक्शन लिया गया और तीनों मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेलेब्स आए साथ- देसी पर दिया जोर

लक्षद्वीप द्वीप समूह के संबंध में मालदीव के एक मंत्री के विवादास्पद ट्वीट के बाद भारत और मालदीव के बीच बढ़ते तनाव के बीच, प्रमुख भारतीय हस्तियां भी सामने आई हैं. उन्होंने भी इस बात पर जोर दिया है कि भारत में ही कई ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं जहां जाकर हमें एक्सप्लोर करना चाहिए.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, सिंधुदुर्ग में मेरा 50वां जन्मदिन मनाए हुए 250 से अधिक दिन हो गए हैं. तटीय शहर हमें वह सब कुछ प्रदान करता था जो हम चाहते थे, अद्भुत मेहमानदारी के साथ भव्य स्थान हमारे लिए यादों का खजाना छोड़ गए हैं. भारत को सुंदर समुद्र तटों और प्राचीन द्वीपों का आशीर्वाद प्राप्त है. हमारे "अतिथि देवो भव" दर्शन के साथ, हमारे पास एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है, बहुत सारी यादें बनने की प्रतीक्षा कर रही हैं.

सचिन ने आगे लिखा, भारतीय द्वीपों को एक्सप्लोर करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "मालदीव की प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां की गईं. आश्चर्य है कि वे ऐसा उस देश में कर रहे हैं जो उन्हें सबसे अधिक संख्या में पर्यटक भेजता है. हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन हमें ऐसी बेवजह नफरत क्यों बर्दाश्त करनी चाहिए? मैंने कई बार मालदीव का दौरा किया है और हमेशा इसकी प्रशंसा की है, लेकिन गरिमा पहले है. आइए हम भारतीय द्वीपों को एक्सप्लोर करने का निर्णय लें और अपने स्वयं के पर्यटन का समर्थन करें."

एक्टर जॉन अब्राहम ने लिखा, "अद्भुत भारतीय आतिथ्य, 'अतिथि देवो भव' के विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ. लक्षद्वीप जाने लायक जगह है."

सलमान खान ने भी लक्षद्वीप के खूबसूरत और साफ समुद्र तटों की तारीफ की. उन्होंने लिखा, "हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्रभाई मोदी को लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे भारत में हैं."

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी लक्षद्वीप के समुद्र तटों का पता लगाने की इच्छा व्यक्त करते हुए सपोर्ट में शामिल हुईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×