Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ममता बोलीं- PM भी नहीं करते CAA को सपोर्ट, संसद में नहीं डाला वोट

ममता बोलीं- PM भी नहीं करते CAA को सपोर्ट, संसद में नहीं डाला वोट

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें इस कानून कि रिजेक्ट कर देना चाहिए

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें इस कानून कि रिजेक्ट कर देना चाहिए
i
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें इस कानून कि रिजेक्ट कर देना चाहिए
(फोटो: फेसबुक/ममता बनर्जी)

advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता कानून को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है. कोलकाता में नागरिकता कानून के खिलाफ एक रैली में ममता बनर्जी ने पीएम से पूछा कि अगर नागरिकता संशोधन कानून इतना अच्छा है तो उन्होंने इसके लिए वोट क्यों नहीं किया? ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें इस कानून कि रिजेक्ट कर देना चाहिए.

‘महाराष्ट्र में देखा था ना, आधी रात में सरकार बना दी थी. इतना जरूरी बिल था, आधी रात में पास करा दिया. बहुमत है, लेकिन अगर CAB इतना अच्छा है तो प्रधानमंत्री जी आपने वोट क्यों नहीं डाला? आप दो दिन संसद में थे, लेकिन जब आपने वोट नहीं डाला तो मुझे ये अंदाजा है कि आप इसे सपोर्ट नहीं करते. आप इसे रिजेक्ट कर दीजिए.’
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि 'अटल जी कहते थे 'राज धर्म का पालन करो', जो 'राज धर्म' का पालन नहीं करते अब देश में बैठे हैं.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले ममता बनर्जी ने नागरिकता कानून का विरोध करते हुए कहा था कि इसपर संयुक्त राष्ट्र या राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जैसे निष्पक्ष संगठन की देखरेख में जनमत संग्रह होना चाहिए.

इस बयान की आलोचना होने के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि उनका मतलब ओपिनियन पोल से था. उन्होंने कहा, ‘मैंने जनमत संग्रह नहीं कहा. मैंने कहा गण वोट. मेरा मतलब है कि मानवाधिकार आयोग जैसे संस्थान की निगरानी में एक जनमत सर्वेक्षण.’

बंगाल में नहीं लागू होगा CAA

ममता बनर्जी शुरू से ही नागरिकता कानून का विरोध कर रही हैं. वो साफ कर चुकी हैं कि पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून लागू नहीं होगा. इससे पहले उन्होंने एक बयान में कहा था, ‘आप मेरी सरकार हटाना चाहते हैं तो हटा सकते हैं लेकिन मैं बंगाल में नागरिकता कानून को कभी मंजूरी नहीं दूंगी. अगर वो कानून लागू करना चाहते हैं तो उन्हें मेरी लाश से गुजरकर करना होगा .’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT