जलपाईगुड़ी में ममता बनर्जी ने की चाय पे चर्चा, सड़क किनारे स्टाल पर खुद बनाई चाय
अभियान के दौरान ममता बनर्जी ने स्कूली बच्चों से भी की मुलाकात. कहा- मासूमियत बेहतर भविष्य के लिए उम्मीदें देती है.
Published:
जलपाईगुड़ी में एक स्टॉल पर चाय बनाकर परोसतीं ममता बनर्जी.
✕ 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले, जलपाईगुड़ी में एक अभियान के दौरान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) विभिन्न गतिविधियों में शामिल हुईं.
चाय बागान मालिकों के साथ उन्होंने चाय की पत्तियां तोड़ीं, चाय बनाने और परोसने में हिस्सा लिया और एक स्थानीय चाय की दुकान पर एक कप चाय का भी आनंद लिया.
अभियान के दौरान, बनर्जी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए स्कूली बच्चों से भी मुलाकात और बातचीत की.
ममता बनर्जी चाय की पत्ती तोड़ने की शाश्वत रस्म में शामिल हुईं.
चालसा इलाके में एक चाय के बगान में पहुंचीं ममता बनर्जी ने मजदूरों की समस्याएं सुनीं.
वह क्षेत्र की बेटी की तरह सहज तरीके से लोगों के साथ बातचीत करतीं नजर आईं.
ADVERTISEMENTADVERTISEMENTबागान में ममता एक बच्चे को पुचकारती हुई. इस मौके पर उन्होंने बच्चों और युवाओं के लिए कहा- उनकी मासूमियत और जिज्ञासा बेहतर भविष्य की उम्मीदें देती हैं.
ममता बनर्जी ने इस दौरान बागान श्रमिकों से उनकी समस्याओं का जल्द समाधान दिलाने का भरोसा भी दिलाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)