Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम की चपेट में आया, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम की चपेट में आया, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

CM Mamata Banerjee पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए उत्तरी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों का दौरा कर रही हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के कारण हुई इमरजेंसी लैंडिंग</p></div>
i

ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के कारण हुई इमरजेंसी लैंडिंग

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण मंगलवार, 27 जून दोपहर सिलीगुड़ी के पास सेवोके हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.

चुनावी सभा को संबोधित करने जा रही थी ममता

अधिकारियों ने बताया कि जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद ममता बनर्जी बागडोगरा हवाईअड्डे जा रही थीं, तभी बैकुंठपुर जंगल के ऊपर उड़ान भरते समय उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम की चपेट में आ गया.

खराब मौसम के कारण हुई इमरजेंसी लैंडिंग

PTI को एक अधिकारी ने बताया, "यहां बहुत भारी बारिश हो रही थी और पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया."

सड़क मार्ग से गयी ममता

उन्होंने कहा, घटना के बाद यह निर्णय लिया गया कि ममता बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाईअड्डे तक जाएंगी और फिर वापस कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगी.

पंचायत चुनाव के लिए उत्तरी बंगाल के दौरै पर CM

मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए उत्तरी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों का दौरा कर रही हैं, जिसके लिए मतदान 8 जुलाई को होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT