Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी की मांग- पेगासस पर बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक

PM मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी की मांग- पेगासस पर बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक

2024 के आम चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश की खबरों के बीच ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पीएम मोदी से मिली ममता बनर्जी</p></div>
i

पीएम मोदी से मिली ममता बनर्जी

(फोटो-ट्विटर )

advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) दिल्ली दौरे पर हैं. मंगलवार, 27 जुलाई को कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद ममता प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करने पहुंचीं. मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम को पेगासस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए.

ममता और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर पीएमओ की तरफ से भी जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया, जिसमें दोनों की तस्वीर भी शेयर की गई.

हालांकि पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच पिछली मुलाकात कंट्रोवर्सी से भरी हुई थी.मई के महीने में चक्रवात यास से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बंगाल में बैठक हुई थी. जिसमें ममता बनर्जी ने बहुत कम समय के लिए पीएम मोदी से मुलाकात की थी. अब इस विवाद के बाद दोनों के बीच पहली मुलाकात पर सबकी नजर थी .

बता दें कि ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, बताया जा रहा है कि वो 2024 की तैयारियों के लिए दिल्ली आईं हैं.ममता बनर्जी का यह दौरा तब हो रहा है जब संसद अपने मानसून सत्र में है.ममता बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह इस दौरे पर विपक्षी नेताओं के साथ मिलने वाली हैं. इसके पीछे उनके राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की बड़ी भूमिका है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ममता बनर्जी ने 27 जुलाई को 2024 लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी एकता बढ़ाने के कई संकेतों के बीच उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ से मंगलवार दोपहर 2 बजे मुलाकात की.दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक यह मुलाकात चली.इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी कमलनाथ को दिल्ली स्थित टीएमसी के दफ्तर के बाहर तक छोड़ने आईं.इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा से भी मुलाकात की.

ममता बनर्जी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगी. हालांकि सोनिया गांधी से मुलाकात का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है.पिछले हफ्ते, तृणमूल के वार्षिक शहीद दिवस समारोह में, विपक्षी नेताओं का एक दल शामिल हुआ था. इसमें पी. चिदंबरम और दिग्विजय सिंह, शरद पवार, सुप्रिया सुले, राम गोपाल यादव , मनोज झा, तिरुचि शिवा और प्रियंका चतुर्वेदी ने हिस्सा लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jul 2021,04:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT