advertisement
लगता है इस तपती गर्मी में गाड़ियों पर गोबर का लेप लगाना नया ट्रेंड बन गया है, तभी तो अहमदाबाद की सेजल शाह के बाद अब पुणे के एक डॉक्टर ने भी कुछ ऐसा ही किया है. इन्होंने अपनी महिंद्रा एक्सयूवी 500 को गोबर से लेप दिया, ताकि इस भीषण गर्मी में वो ठंडी रहे.
सीनियर डॉक्टर दुधल ने गाड़ी पर कुल तीन कोट लगाए हैं. उन्होंने बंपर, हेडलाइट्स जैसी जगहों को छोड़कर बाकी पूरी गाड़ी को गोबर से ढंक दिया है. उन्होंने बताया कि ये कोट एक महीने तक रहता है और ये गाड़ी के अंदर का तापमान कम रखने में मदद करता है.
इससे पहले अहमदाबाद की सेजल शाह ने अपनी टोयोटा कोरोला अल्टिस गाड़ी पर गोबर का लेप लगा दिया था. उनकी गाड़ी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इसपर उन्होंने कहा था:
सेजल ने बताया था कि उन्हें ये आइडिया घर में गोबर का लेप लगाए जाने से आया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)