Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गर्मी से बचने के लिए उपायों की नई खेप, कार पर गोबर की लेप

गर्मी से बचने के लिए उपायों की नई खेप, कार पर गोबर की लेप

लगता है इस तपती गर्मी में गाड़ियों पर गोबर का लेप लगाना नया ट्रेंड बन गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गाड़ी को ठंडा रखने के लिए डॉक्टर ने उसपर गोबर का लेप लगा दिया
i
गाड़ी को ठंडा रखने के लिए डॉक्टर ने उसपर गोबर का लेप लगा दिया
(फोटो: सोशल मीडिया)

advertisement

लगता है इस तपती गर्मी में गाड़ियों पर गोबर का लेप लगाना नया ट्रेंड बन गया है, तभी तो अहमदाबाद की सेजल शाह के बाद अब पुणे के एक डॉक्टर ने भी कुछ ऐसा ही किया है. इन्होंने अपनी महिंद्रा एक्सयूवी 500 को गोबर से लेप दिया, ताकि इस भीषण गर्मी में वो ठंडी रहे.

पुणे के डॉक्टर नवनाथ दुधल का कहना है कि ज्यादा गर्मी और प्रदूषण के कारण गाड़ी का एसी चलना भी बंद हो जाता है, इसलिए उन्होंने अपनी गाड़ी पर गोबर का लेप लगा दिया. उनका मानना है कि इस तरह गाड़ी ठंडी रहती है.

सीनियर डॉक्टर दुधल ने गाड़ी पर कुल तीन कोट लगाए हैं. उन्होंने बंपर, हेडलाइट्स जैसी जगहों को छोड़कर बाकी पूरी गाड़ी को गोबर से ढंक दिया है. उन्होंने बताया कि ये कोट एक महीने तक रहता है और ये गाड़ी के अंदर का तापमान कम रखने में मदद करता है.

सेजल शाह भी हुईं थीं फेमस

(फोटो: सोशल मीडिया)

इससे पहले अहमदाबाद की सेजल शाह ने अपनी टोयोटा कोरोला अल्टिस गाड़ी पर गोबर का लेप लगा दिया था. उनकी गाड़ी की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इसपर उन्होंने कहा था:

ये न सिर्फ मेरी गाड़ी को ठंडा रखने में मदद करता है, बल्कि प्रदूषण भी दूर करता है. गाड़ी में हम जब एसी का इस्तेमाल करते हैं तो इससे तापमान बढ़ता है और ग्लोबल वॉर्मिंग को बढ़ावा मिलता है. मैं बिना एसी के कार चलाती हूं, क्योंकि गाय का गोबर इसे ठंडा रखने में मदद करता है.
सेजल शाह ने ANI से कहा

सेजल ने बताया था कि उन्हें ये आइडिया घर में गोबर का लेप लगाए जाने से आया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Jun 2019,09:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT